बीजिंग, 26 सितंबर . शेनचोउ-20 अंतरिक्ष यात्री दल ने 26 सितंबर की सुबह अपनी चौथी बाह्ययान गतिविधि को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के वनथ्येन प्रयोगशाला मॉड्यूल में सुरक्षित वापसी के साथ यह मिशन सफलता पूर्वक पूरा हुआ.
चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियंत्रण कार्यालय के अनुसार, 26 सितंबर को सुबह 1:35 बजे शुरू हुई यह गतिविधि लगभग छह घंटे तक चली. इस दौरान अंतरिक्ष यात्री छन तोंग, छन चोंगरुई और वांग च्ये ने अंतरिक्ष स्टेशन के रोबोटिक आर्म और ज़मीनी वैज्ञानिकों के सहयोग से निर्धारित कार्यों को पूरा किया. गतिविधि के बाद छन चोंगरुई और वांग च्ये सुरक्षित रूप से वनथ्येन प्रयोगशाला मॉड्यूल में लौट आए, जो इस अभियान की सफलता का प्रतीक है.
अभियान के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष स्टेशन के मलबे से बचाव के लिए विशेष ढाल स्थापित की और बाह्ययान उपकरणों व सुविधाओं का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर था जब चीन के तीसरे अंतरिक्ष यात्री समूह के दो सदस्यों ने संयुक्त रूप से बाहरी अभियान संचालित किया. अब तक शेनचोउ-20 दल चार बाह्ययान गतिविधियां पूरी कर चुका है, जिससे वह सबसे अधिक बाहरी अभियानों वाले दो चीनी दलों में शामिल हो गया है.
वर्तमान में शेनचोउ-20 अंतरिक्ष यात्री दल 150 दिनों से अधिक समय से कक्षा में रह रहा है. निर्धारित योजना के अनुसार, वे आगे भी कई वैज्ञानिक प्रयोगों और तकनीकी परीक्षणों को अंजाम देंगे. साथ ही, चीनी अंतरिक्ष स्टेशन पर आगामी चीनी राष्ट्रीय दिवस और मध्य-शरद उत्सव का उत्सवपूर्ण आयोजन भी करेंगे.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
क्या है बिग बॉस 18 की वायरल भाभी हेमा शर्मा का नया विवाद? जानें पूरी कहानी!
'राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए': भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयान
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण` तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
अनूपपुर: जिला चिकित्सालय बना रेफलर सेंटर, इलाज के लिए भटकते हैं मरीज
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्थापना दिवस पर धूमधाम से गाजे बाजे संग निकली रथयात्रा