इंदौर, 16 सितंबर . Madhya Pradesh में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में Monday देर शाम हुए भीषण ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है.
ट्रक हादसे में Monday को दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई. मृतकों के नाम कैलाश, लक्ष्मीचंद और महेश हैं. वहीं, 12 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, रामचंद्र नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा. लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक रुका नहीं और गणपति चौराहे पर भी कई राहगीरों को रौंद दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि सामने आने वाले हर वाहन और व्यक्ति को कुचलता चला गया.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक नशे में था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. चालक को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. Police पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और घटनास्थल पर लगे cctv कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
हादसे के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित नजर आए. उन्होंने मांग की है कि मुख्य मार्गों पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. फिलहाल प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घायलों को पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और हादसे की पूरी जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. जांच में सामने आया कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था. तीन चेक पोस्ट तोड़कर ट्रक चौराहे पर पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल से चिंगारियां निकलीं और विस्फोट होने से ट्रक में आग लग गई थी. देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया था. हादसे की सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
PM किसान की 21वीं किस्त जारी! जानें कब आएंगे आपके खाते में 2,000 रुपये
Nobel Prize In Chemistry 2025 : सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन और उमर एम. याघी को रसायन विज्ञान का नोबेल
आलिया भट्ट और शरवरी की नई स्पाई फिल्म 'अल्फा' दिसंबर में होगी रिलीज
8 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
जलवायु परिवर्तन का असर: हमारी थाली से लेकर पानी तक!