New Delhi, 27 अक्टूबर . BJP MP गुलाम अली खटाना ने Monday को एसआईआर को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जरूरी बताया. उन्होंने से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों की Governmentें ‘डबल मतदाता’ बनाने की कोशिश कर रही हैं, जो अनुचित है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India में किसी को भी दोहरे मतदान की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि India दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां चुनाव आयोग स्वतंत्र है. वो अपने क्षेत्राधिकार से संबंधित फैसले ले सकता है. हमें यह बात समझनी होगी कि देश का वोटर वही होगा, जो देश का नागरिक होगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को देश में मतदान का अधिकार नहीं दिया जाएगा. जो भी नए वोटर्स होंगे, उनके मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होगा.
सांसद ने कहा कि देश के नागरिक को ही यहां पर मतदान का अधिकार दिया जा सकता है. इसके अलावा, जो लोग रोजगार की वजह से किसी दूसरे राज्य में पलायन कर जाते हैं. उनका भी वोटर आईडी कार्ड एक ही राज्य में बनेगा. किसी भी व्यक्ति का दो वोटर आईडी कार्ड स्वीकार नहीं किया जा सकता है. India एक लोकतांत्रिक देश है. यहां पर सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है. सभी लोग खुलकर किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं. अगर कोई किसी विषय को लेकर विरोध दर्ज कराता है, तो उसे इसका पूरा अधिकार रहेगा.
उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी Government बनी, तो वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान’ में फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या कूड़ेदान में फेंका जाएगा और क्या नहीं. यह बाद का विषय है. लेकिन, एक बात साफ हो चुकी है कि बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब ‘वैष्णो देवी बोर्ड’ बना था, तब भी कई लोगों ने विरोध किया था. जब इस बोर्ड का गठन हुआ था, तब साधु समाज के कई लोगों ने समर्थन किया. आज इस वजह से कई अस्पताल बन पाए. असल में कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि समाज का पिछड़ा वर्ग हमेशा से ही पिछड़ा रहे. उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिले. उन्हें मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जाए.
उन्होंने चारा घोटाले के संबंध में कहा कि अब देश में घोटाले का समय नहीं रहा. अब देश विकास के पथ पर अग्रसर है. आपने पहले देखा होगा कि इस देश में कई तरह के घोटाले हुए थे, जिसमें कोल घोटाला, टूजी घोटाला शामिल थे. आज देश में चौतरफा विकास की बयार बह रही है. हमारी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक Government की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे. अब कोई चारा घोटाले का नाम नहीं सुनना चाहता है. बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि हम भी Prime Minister मोदी के विकसित India के संकल्प में अपना योगदान दें.
उन्होंने सलमान खान के बयान पर कहा कि वो एक बहुत बड़े Actor हैं. अब Pakistan की मानसिकता को लेकर वो क्या बयान देते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम

शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर` लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?

छठ पूजा के दौरान हादसा : तीन लोग नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी




