Lucknow, 10 अक्टूबर . अखिल भारतीय जनता पार्टी (एजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों पर अत्याचार और समग्र आपराधिक घटनाओं में देश में पहले स्थान पर है.
मौर्य ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए योगी Government की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे विफल करार दिया.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “एनसीआरबी के आधिकारिक आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश अपराधों के मामले में देश में अव्वल है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अपहरण, दहेज संबंधी अपराध, हत्याएं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दलितों पर अत्याचार में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. यह स्थिति योगी Government की नाकामी को दर्शाती है. ये आंकड़े Governmentी हैं और इनमें किसी तरह की हेराफेरी नहीं की जा सकती. केवल यूपी नहीं, भाजपा शासित तमाम राज्यों में कानून व्यवस्था फेल है.”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हाल ही में भाजपा Government की प्रशंसा किए जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा Government की तारीफ करना एक गंभीर भूल है. यह Government अपराधों को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है. ऐसा लगता है कि कुछ लोग असली मुद्दों से भटक गए हैं और केवल सत्ताधारी दल को खुश करने में लगे हैं.”
उन्होंने मायावती पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच भाजपा की प्रशंसा करना समझ से परे है.
उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. महिलाएं असुरक्षित हैं, दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. योगी Government की प्राथमिकता केवल प्रचार और दिखावे तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है. Government अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिसके कारण अपराधों में कमी नहीं आ रही.”
उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वे कुशासन के खिलाफ एकजुट हों और Government को जवाबदेह ठहराएं. हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है. हम चाहते हैं कि प्रदेश में कानून का राज हो, न कि अपराधियों का वर्चस्व हो.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
बोकारो में बड़ा हादसा टला, चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा
जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन,भोजन बर्बाद होने से रोकने का कार्य कर रहा रोटी बैंक – रोशन पटेल
IND vs WI: साईं सुदर्शन हुए बाहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को लगा झटका
अशोक कुमार: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार की अनकही कहानी
क्या पति बिना पत्नी की इजाजत बेच सकता` है उसकी प्रॉपर्टी? जानिए कानून क्या कहता है