डिंडीगुल (तमिलनाडु), 20 अप्रैल . तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल को ‘डाकिया’ कहना बिल्कुल गलत है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, जिसे केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मान्यता देती हैं. उनका यह बयान पलानी मुरुगन मंदिर में दर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आया. नैनार के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच. राजा भी मौजूद थे.
नैनार नागेंद्रन हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. वह पहली बार पलानी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पलानी के प्रसिद्ध मुरुगन मंदिर में भगवान मुरुगन के दर्शन किए.
इसके बाद, वे रोप-वे के जरिए पहाड़ी मंदिर गए और वहां थंडायुथबानी स्वामी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नैनार के साथ एच. राजा और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी मंदिर में दर्शन किए.
पत्रकारों से बातचीत में नैनार नागेंद्रन ने स्टालिन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने राज्यपाल को केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ‘डाकिया’ बताया था.
नैनार ने कहा, “राज्यपाल का पद संवैधानिक और सम्मानजनक है. स्टालिन का यह बयान उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है. मुख्यमंत्री को अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि राज्यपाल केंद्र और राज्य के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनकी भूमिका को कमतर आंकना उचित नहीं है.
इस दौरे का मकसद न केवल धार्मिक था, बल्कि बीजेपी की ओर से स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना भी था. पलानी में नैनार और एच. राजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की.
मंदिर दर्शन के बाद दोनों नेता डिंडीगुल में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इस बैठक में बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘