New Delhi, 10 नवंबर . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Monday को आने वाले केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए देश के बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ पहली प्री-बजट चर्चा की.
इस बैठक में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन के साथ आर्थिक मामलों का विभाग (डीईए) से कई वरिष्ठ अधिकारी और कई अर्थशास्त्री शामिल हुए.
वित्त मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज New Delhi में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ पहले बजट-पूर्व चर्चा की अध्यक्षता की.”
वित्त मंत्रालय ने आगे कहा, “बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव और India Government के मुख्य आर्थिक सलाहकार के अलावा डीईए के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.”
प्री-बजट चर्चा के तहत Government आने वाले बजट के इनपुट के लिए इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों और अन्य पक्षकारों के साथ लगातार बैठक कर रही है.
यह चर्चाएं व्यापार में आसानी बढ़ाने और टैक्स कटौती का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर केंद्रित हैं.
बीते महीने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के अधिकारियों ने राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव से मुलाकात की थी.
बैठक के बाद पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव डॉ.रणजीत मेहता ने कहा कि बैठक में अप्रत्यक्ष कर और प्रत्यक्ष कर को लेकर बातचीत हुई है. हमने इसमें व्यापार पर आसानी को लेकर भी चर्चा की, जिस पर Government का फोकस है.
उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री बॉडी की ओर से मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम (एमएसएमई) इंडस्ट्री की लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए Government को सुझाव दिए गए हैं और कुल मिलाकर सुझावों को लेकर Government का एप्रोच काफी सकारात्मक है और यह इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा है.
पीएचडीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट साकेत डालमिया ने कहा कि नए कानून आ रहे हैं उनमें अंतिम मील तक लागू करने में काफी समस्या आ रही है, जिसे Government की ओर से सुना गया और काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है.
–
एबीएस/
You may also like

RC Upadhyay Dance : स्टेज पर आरसी उपाध्याय की अदाओं ने फैंस को किया फुल ऑन क्रेजी

Sapna Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, स्टेज पर ठुमकों से किया कहर

गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार में गौवंश की दुर्गति हो रही है: Gehlot

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना




