अगली ख़बर
Newszop

शी चिनफिंग ने कैथरीन कोनोली को आयरलैंड की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी

Send Push

बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने कैथरीन कोनोली को संदेश भेजकर उन्हें आयरलैंड की President बनने पर बधाई दी.

शी ने कहा कि चीन और आयरलैंड ने राजनयिक संबंध की स्थापना के 46 वर्षों में पारस्परिक सीख और मैत्रीपूर्ण सहयोग के जरिए एक साथ विकास किया, जिसमें भारी उपलब्धियां हासिल की गईं. इधर कुछ साल दोनों देशों के विभिन्न स्तरों की आवाजाही घनिष्ठ है और व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां मिली हैं. मैं चीन-आयरलैंड संबंध के विकास को महत्व देता हूं और President कोनोली के साथ समान कोशिश कर परस्पर Political विश्वास बढ़ाने, परंपरागत मित्रता बनाए रखने, बहुपक्षवाद तथा मुक्त व्यापार का समर्थन करने और पारस्परिक लाभ वाली रणनीतिक साझेदारी निरंतर आगे बढ़ाने को तैयार हूं ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें