वाराणसी, 18 सितंबर . उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद Thursday को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा ने कहा था किसानों की आय दो दोगुनी की जाएगी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई. भाजपा के राज में सब लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता और किसानों को उठानी पड़ रही है. भाजपा वादा पूरा नहीं करती है.”
उन्होंने कहा कि इस राज में Samajwadi Party के कार्यकर्ताओं को ज्यादा परेशान किया जा रहा है. लोगों के घरों में बुलडोजर चलाकर भी परेशान किया जा रहा है. जनता इसका जवाब देगी.
वोट चोरी सांसद ने कहा, “अगर Lok Sabha चुनाव के दौरान वोटों की धांधली न हुई होती तो आज हमारे 6-7 सांसद और जीत जाते. धांधली की वजह से हम लोग चुनाव हार गए हैं. इंडिया गठबंधन के नेता और अखिलेश यादव लगातार वोट चोरी रोकने में लगे हुए हैं. लगातार हमारे नेता अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा Government ने जानबूझ कर Pakistan के साथ मैच खेलवाया. मैच खेलने का मन भारतीय खिलाड़ियों का नहीं था, लेकिन खेलवाया गया. इसीलिए हमारे खिलाड़ियों ने Pakistan के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर सबको बता दिया.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा किसी की नहीं है, भाजपा की Government में सब लोग परेशान हैं. जनता इनको आने वाले समय में जवाब देगी.
सांसद ने कहा कि वोट चोरी फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से भी हुई थी. इस सीट पर वह लगातार जीतते आ रहे थे. जब वह सांसद बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन Government ने वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती कर उन्हें हरवा दिया.
वोट चोरी को लेकर कई बार अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी चुनाव आयोग ने तो कोई संज्ञान लिया और न ही कोई जवाब दिया.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
दशहरे से शुरू हो रहे करेंसी नोटों के स्विमिंग पूल में तैरेंगे ये लोग; शनि का नक्षत्र परिवर्तन 4 राशियों को दिलाएगा अपार धन
कर्नाटक में जाति जनगणना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदू समाज को तोड़ने का लगाया आरोप
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' पर यादव समुदाय का विरोध
SBI, PNB, BOB से सिर्फ आधार-पैन पर पाएं ₹1 लाख तक का लोन, बिना गारंटी – जानें आवेदन की प्रक्रिया
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख आई सामने, ऑनलाइन होगी सेलेक्टर्स की मीटिंग