Mumbai , 23 सितंबर . टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति भी अब Bollywood में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह यामी गौतम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘हक’ से Bollywood में कदम रखने जा रहे हैं.
इस अवसर पर उन्होंने विक्की जैन को बधाई देते हुए एक भावुक संदेश social media पर शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में अंकिता ने बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे भी अब एक Bollywood फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुझे आप पर बहुत गर्व है, प्यारे पति विक्की जैन. आपका हर कदम, आपकी हर उपलब्धि मुझे और भी ज्यादा उत्साहित करती है. अब इस अद्भुत फिल्म ‘हक’ के सहयोगी निर्माता के रूप में आपकी लगन, कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है.”
उन्होंने फिल्म की टीम की सराहना करते हुए आगे लिखा, “पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. विनीत सर, यामी, इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह, संदीप, विशाल, जूही और इसमें शामिल सभी लोग. आप सभी को शुभकामनाएं. यह फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी और मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं. 7 नवंबर को यह रिलीज होने वाली है, तारीख याद रखें.”
अंकिता ने आगे लिखा, “संदीप सिंह, आप मेरे परिवार का हिस्सा हैं. एक प्रमुख Actress के रूप में मेरी पहली फिल्म आपके साथ थी और अब विक्की के सफर के साथ. हमारा यह संबंध और भी मजबूत होने जा रहा है. आपके साथ होना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. हमेशा आगे बढ़ते रहें.”
फिल्म “हक” के बारे में बात करें तो, यह मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम केस पर आधारित है. यह India की सबसे चर्चित कानूनी लड़ाइयों में से एक है.
वहीं कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का एक्सीडेंट हुआ था. उनके हाथ में गंभीर चोट आई और 45 टांके लगे थे. तब अंकिता लोखंडे अस्पताल में उनकी देखभाल करती दिखाई दी थीं. इस दौरान वे अपने पति की हालत देख भावुक हो गई थीं.
–
जेपी/एएस
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG ने की शानदार शुरुआत, 66 करोड़ की प्री-बुकिंग
रामायण के ऐतिहासिक प्रमाण: क्या भगवान राम और रावण का अस्तित्व सच में था?
मप्र के ग्वालियर में दो विधवा महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
PAK vs SL: जिसका भारत ने किया था बुरा हाल, उसे बताया मैच विनर... पाकिस्तान की जीत के बाद सलमान आगा की बातें तो सुन लीजिए
अफगानिस्तान का अनोखा गांव: जहां लोग एक ही किडनी के साथ जीते हैं