गयाजी, 14 सितंबर . बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर Political दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी पहले से हारे हुए हैं, इसीलिए 243 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बात नहीं बन पा रही है.
मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी-मोटी पार्टी नहीं है 10 वर्ष पार्टी के हो गए हैं, और हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो. इसके लिए दो क्राइटेरिया होते हैं, एक विधानसभा में 60 प्रतिशत सीट जीतकर जाना होता है.
उन्होंने कहा कि 15 से 20 सीटें होती हैं, तब ना 8 सीटें जीतकर जाएंगे. फिर 6 प्रतिशत वोट पोल टोटल होना चाहिए, तो उसे हिसाब से हमारे घर में विधानसभा में 10 से 15 हजार वोट हैं. यदि एनडीए गठबंधन की ओर से 16 से 20 सीटें मुझे नहीं दी गईं, तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उसे हिसाब से 6 प्रतिशत कुल मतदान मिल जाएगा जिससे पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन जाएगी.
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम चट्टान की तरह एनडीए के साथ खड़े हैं, एनडीए हमारी बात जरूर मानेगी, हम जल्द ही उनसे बात करेंगे. हम एनडीए में बात करेंगे कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने के लिए विधानसभा में 8 सीट जीतकर जाने के लिए सीट मिलनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan का मैच जो होता है, वह सेंसिटिव मैच होता है. खेल आपसी भाईचारा और मित्रता की पहचान है. खेल में राजनीति करना और आपसी मतभेद करना मेरे विचार से ऐसा नहीं होना चाहिए. मैच आपस में खेलना चाहिए. खेल अनुशासन और भाईचारा सिखाता है इस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप