जम्मू, 1 नवंबर . उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने यात्रियों की सुविधा और रेलवे की आय बढ़ाने के लिए टिकट जांच अभियान को तेज कर दिया है. मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में अक्टूबर 2025 में कुल 11,386 बेटिकट और अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के रूप में करीब 67 लाख रुपए की राशि वसूल की गई.
यह अभियान ट्रेनों और स्टेशनों पर लगातार चलाया जा रहा है ताकि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगे और वैध वालों को आरामदायक सफर मिले. मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक और जांच दल ने दिन-रात ड्यूटी करते हुए यह सफलता हासिल की है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अनधिकृत यात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए औचक जांच नियमित रूप से की जाती रहेगी. यात्रियों से अपील की गई है कि वे हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें, अन्यथा जुर्माना देना पड़ेगा.
अक्टूबर में त्योहारों के मौसम को देखते हुए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. 26 अक्टूबर तक के 10 दिनों में 2,500 बेटिकट यात्रियों से करीब 32 लाख रुपए (3.2 मिलियन) का जुर्माना वसूला गया. यह आंकड़ा जम्मू मंडल के गठन के बाद से त्योहारी सीजन में सबसे बड़ी वृद्धि दर्शाता है. उचित सिंघल ने बताया कि यह अभियान न केवल राजस्व बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करता है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा, “टिकट जांच अभियान से प्राप्त राजस्व रेलवे की वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है. इससे स्टेशन सुधार, ट्रेनों में बेहतर सीटिंग, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था जैसे कार्यों में निवेश किया जाता है.”
उन्होंने जांच दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अक्टूबर में कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जम्मू मंडल की यह पहल उत्तर रेलवे के अन्य मंडलों के लिए भी प्रेरणादायक है. आने वाले महीनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रेल यात्रा और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित हो सके.
–
एससीएच
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया




