मोगा, 21 अक्टूबर . त्योहारों के सीजन में पंजाब की मोगा Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाघा पुराना के रिहायशी इलाके में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यह फैक्ट्री नामी कंपनियों सिफ्टी और रुद्रा ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार कर बाजार में बेच रही थी.
जानकारी के अनुसार, पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर की अगुवाई में की गई छापेमारी के दौरान Police ने मौके से लगभग 200 किलो नकली घी और ब्रांडेड पैकिंग बॉक्स बरामद किए हैं. Police ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाकर सभी सामान और तैयार नकली घी को जब्त कर सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू की. मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने social media पर वीडियो देखकर यह कारोबार शुरू किया था. वे रिफाइंड ऑयल, डालडा और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार करते थे और उसे असली ब्रांड के नाम पर ऊंचे दामों में बाजार में बेचते थे.
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक की बाघा पुराना में किराने की दुकान है. बताया जा रहा है कि पहले भी उसकी दुकान से भारी मात्रा में नकली देशी घी बरामद किया जा चुका है. आरोप है कि वह किराने की दुकान की आड़ में नकली देशी घी बनाकर बाजार में बेचता था.
वहीं, जिला फूड सेफ्टी अफसर लवदीप सिंह ने बताया कि मोगा Police को गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में नकली देशी घी बनाने वालों की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर Police ने कार्रवाई की और मौके से सारा सामान जब्त कर लिया गया. विभाग की टीम ने सभी सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और Police की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि मोगा Police को बाघा पुराना में नकली देशी घी बनाने की सूचना मिली थी. इसके बाद Police ने रेड कर मौके से भारी मात्रा में दो ब्रांड के नकली देशी घी और अन्य सामान बरामद किया. मौके से चार युवक पकड़े गए, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है और जो भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
पवित्रा पुनिया ने दिखा दी बॉयफ्रेंड की झलक, समंदर किनारे किया प्रपोज, कहा- जल्द बनूंगी NS की मिसेज
आज का मौसम, 24 अक्टूबर 2025 : दिल्ली-एनसीआर में धुंध तो पहाड़ों में बर्फबारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
फिर बिगड़ी प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत! पेट का सीटी स्कैन कराने पैथ लैब पहुंचे, एक झलक को उमड़े भक्त
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में अपराधी की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में` है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई