Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Thursday को महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने मतदान किया.
पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान जारी है. मुकेश सहनी ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एक वोट नए बिहार के सपने को साकार करने के लिए होना चाहिए. जनता का वोट विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का एक वोट सिर्फ Government ही नहीं, अपने बच्चों का भविष्य भी बदल सकता है. इसलिए मतदान जरूर करें. बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपना वोट दें. बिहार में बदलाव के लिए, बेहतर Government बनाने के लिए और बिहार की समस्याओं को दूर करने के लिए अपना वोट दें. आपका एक वोट, बिहार की दिशा तय करेगा.
जनता के नाम एक संदेश में मुकेश सहनी ने लिखा कि मेरा त्याग और संघर्ष, सब कुछ बिहार और निषाद समाज के लिए रहा है. अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर, मैंने निषाद समाज को ही अपना परिवार माना है. मैंने 14 में से 9 सीटों पर अति पिछड़ा, जिसमें 8 सीटों पर निषाद समाज को मौका दिया है, क्योंकि मैं मानता हूं कि आप ही मेरे परिवार हैं. मेरा एक ही लक्ष्य रहा है सामाजिक न्याय की स्थापना और निषाद समाज को उसका हक, आरक्षण और सम्मान दिलाना.
संदेश में आगे लिखा कि आज बिहार के लिए, हमारे समाज के हक और अधिकार के लिए महागठबंधन की जीत बहुत जरूरी है. मैं बिहार की जनता से, खासकर अपने निषाद परिवार से अपील करता हूं. आइए, न्याय और सम्मान के इस संघर्ष को जीत में बदलें. अब वक्त आ गया है, पिछले 11 वर्षों के संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाने का. आइए, एकजुट होकर अपने समाज के अधिकार और सम्मान की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएं और महागठबंधन को अपना बहुमूल्य वोट दें, ताकि निषाद समाज को उसका हक मिले और बिहार विकसित हो.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

सिर्फ़ फेफड़े नहीं, बल्कि इन अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण

गुजरात हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ी राहत, 6 महीने की अंतरिम जमानत मंजूर

पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन की इतनी चर्चा क्यों, क्या राष्ट्रपति से भी ऊपर हो जाएंगे मुल्ला मुनीर, समझें

Bank Loan Guarantor: अगर आप गारंटर बनने के बाद फंस चुके हैं, तो इस खबर में जानिए बाहर निकलने का रास्ता।

क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी युद्ध की चेतावनी




