रोहतास, 18 सितंबर . बिहार भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य आगमन पर खुशी जाहिर की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेताओं ने कहा कि निश्चित तौर पर अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी.
इस बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि आगामी दिनों में क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में BJP MP गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे बीच आए हैं. वे पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में क्या-क्या कदम उठाने हैं. इस दिशा में अमित शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधिवत रूप से प्रशिक्षित करेंगे.
भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि अमित शाह के आगमन से हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में उमंग और जोश का माहौल है. निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अमित शाह जब हमारे बीच में आते हैं तो कार्यकर्ताओं को कुछ ऐसा बता के जाते हैं जिससे उन्हें उनके Political जीवन में बड़ा फायदा मिलता है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर समस्त बिहार में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कहीं पर रक्तदान दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं पर कोई अन्य कार्यक्रम.
इन तमाम गतिविधियों से हम लोगों के बीच में यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘सेवा ही संगठन’ है. हालांकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है. वहां पर ‘मेवा ही संगठन’ जैसे सिद्धांतों के अनुरूप काम किया जाता है. इससे कांग्रेस को कुछ भी अर्जित होने वाला नहीं है.
सांसद विवेक ठाकुर ने भी अमित शाह के आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अमित शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे और उन्हें राजनीति की मूल बातें बताएंगे. उन्होंने कांग्रेस को ‘विकास विरोधी पार्टी’ बताया और कहा कि इस पार्टी के देश के विकास से कोई लेना देना नहीं है.
इस पार्टी ने हमेशा से ही विकास का विरोध किया है. इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इस देश में सही मायने में विकास पर सार्थक चर्चा 2014 के बाद ही हुई है और मैं एक बात दावे के साथ कहना चाहता हूं कि हमारे देश में इसी तरह से विकास के काम होते रहेंगे.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
नई नवेली दुल्हन के सिर` से अचानक से गिर गई विग, आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
बिहार में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत, शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे दूसरे गांव
एशिया कप सुपर-4 : बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
शिवराज सिंह ने सोयाबीन की फसल खराब होने की शिकायत पर अधिकारियों को सर्वे का दिया निर्देश
नीमच में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से एमडीएमए जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार