हैदराबाद, 19 अगस्त . तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि State government हैदराबाद को जल्द ही देश में फिल्म निर्माण के लिए एक बेहतरीन हब के रूप में विकसित करेगी.
Chief Minister ने हैदराबाद में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.
यह बात उन्होंने तब कही जब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता Monday को Chief Minister रेवंत रेड्डी से उनके निवास पर मिले.
इस दौरान फिल्म निर्माताओं ने Chief Minister के सामने फिल्म निर्माण में आ रही चुनौतियों को रखा.
Chief Minister ने इस मौके पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं का सम्मान किया, जिनमें भगवंत केसरी के निर्देशक अनिल रविपुडी, हनु-मान के निर्देशक प्रशांत वर्मा, हनु-मान की विजुअल इफेक्ट्स टीम के सदस्य वेंकट और श्रीनिवास, फाइट मास्टर्स नंदू और पृथ्वी, बेबी के निर्देशक साई राजेश और गायक रोहित शामिल थे.
इसके अलावा हनु-मान के निर्माता चैतन्य रेड्डी और निरंजन रेड्डी, बेबी के निर्माता एसकेएन, भगवंत केसरी के निर्माता गरपाटी साहू और अन्य लोग भी उपस्थित थे.
टॉलीवुड ने 1 अगस्त को घोषित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कई अवॉर्ड जीते हैं.
State government पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह हैदराबाद को भारतीय सिनेमा उद्योग की राजधानी के रूप में विकसित करना चाहती है.
जून में, उपChief Minister मल्लू भट्टी विक्रमार्का, जो फिल्म उद्योग के विकास पर बनी मंत्री स्तरीय उप-समिति के अध्यक्ष हैं, उन्होंने सूचना विभाग के आयुक्त और फिल्म विकास निगम के अधिकारियों को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्देश दिया ताकि हैदराबाद को भारतीय सिनेमा की राजधानी बनाया जा सके.
उपChief Minister भट्टी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हैदराबाद को एक ऐसा फिल्म सिटी बनाना है जो भारत और विदेशों से सिनेमा से जुड़े पेशेवरों को आकर्षित कर सके.
उन्होंने बताया कि फिलहाल तेलंगाना में फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए पुलिस, अग्निशमन और नगर निकाय जैसे विभिन्न विभागों से अलग-अलग अनुमति लेनी पड़ती है, जो एक बड़ी बाधा है.
इस समस्या को हल करने के लिए उप-समिति ने निर्णय लिया है कि एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा, जिसके तहत फिल्म विकास निगम के अंतर्गत एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो सभी आवश्यक विभागों से अनुमति जल्द दिलाएगा.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
'ये तो हूबहू टाइगर श्रॉफ निकलेगा', संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शाहरान-इकरा को रेस्टोरेंट में जाते देख बोली पब्लिक
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई