आरा, 2 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को बिहार के आरा में जनसभा के दौरान महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘जंगलराज’ वालों का घोषणा पत्र झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि आपके क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होगा. अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. एनडीए ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र जारी किया है. हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए सिंचाई पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अलावा, महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई मजबूत प्रावधान किए गए हैं.”
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणापत्र है और दूसरी तरफ जंगलराज वाले हैं. उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा दस्तावेज बना दिया है. जंगलराज वाले न भूलें, जनता समझदार है. ये जनता है और ये सब जानती है.”
एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ में किए गए वादों को दोहराते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा. इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है और ये कैसे होगा, इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है.”
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ के लिए बहुत उत्साह है. हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी ‘मेक इन इंडिया’ का केंद्र बने. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी Government छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपए देती है. अब बिहार की नई एनडीए Government इसमें 3,000 रुपए और बढ़ाएगी. बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए ‘बिहार दुग्ध मिशन’ की भी घोषणा की गई है.
–
डीसीएच/
You may also like

Robert Kiyosaki Alert: लाखों बर्बाद हो जाएंगे, महाविनाश आने वाला है... रॉबर्ट कियोसाकी का खौफनाक अलर्ट, बचने का तरीका क्या?

'ऑपरेशन शक्ति' क्या था, वाजपेयी और डॉ कलाम ने दिया था अंजाम, भनक नहीं लगने से तिलमिला उठा था अमेरिका

अल फाशेर में आरएसएफ के कब्जे का खौफ: यूएन एजेंसी बोली, '36,000 सूडानी इलाका छोड़ भागे'

करूर भगदड़: CBI ने पूछताछ के लिए 306 लोगों को तलब किया, विजय की रैली में हुए हादसे में गई थी कई लोगों की जान

कौन हैं वो कैंडिडेट जिसके लिए लालू खुद उतरे चुनाव मैदान में, पटना में 15KM का भव्य रोड शो; JCB से फूलों की वर्षा




