हमीरपुर, 16 सितंबर . हमीरपुर के जिला कारागार में एक गंभीर घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
जेलर चांडिला, डिप्टी जेलर संगेश, राइटर विनय सिंह, Police सिपाही अनिल यादव और जेल के तीन लंबरदारों पर बंदी अनिल तिवारी की हत्या का आरोप लगा है.
यह मामला सदर कोतवाली में मृतक की पत्नी पूजा द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है. आरोप है कि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने अनिल तिवारी की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसने जेल में अवैध वसूली के दौरान 200 रुपये देने से मना कर दिया था. इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अनिल तिवारी की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोपियों को सजा दिलाने की लगातार मांग की थी. इस मामले को शांत करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की. सर्किट हाउस में जिला अधिकारी, Police अधीक्षक और भाजपा जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बंदी के शव के अंतिम संस्कार के लिए सहमति बनी.
इसके साथ ही प्रशासन ने मृतक के परिवार को राहत देने के लिए कदम उठाए. अनिल के दो परिजनों को नगर पालिका सदर में 20-20 हजार रुपये की नौकरी दी गई है, और विधवा पूजा द्विवेदी को पेंशन भी प्रदान की जाएगी.
Police ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जेल में अवैध वसूली और बंदियों के शोषण की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि हत्या तक पहुंच गया. परिजनों का कहना है कि वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे. जिला प्रशासन ने जांच तेज करने और जेल में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का भरोसा दिया है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान