Mumbai , 15 सितंबर . इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की डेडलाइन Monday को समाप्त हो रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आखिरी दिन करीब एक करोड़ करदाता टैक्स फाइलिंग कर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, 14 सितंबर तक 6.69 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिसमें से 6.03 करोड़ को वेरिफाइड किया जा चुका है. वहीं, 4 करोड़ से अधिक आईटीआर प्रोसेस हो चुके हैं.
पिछले साल, आईटीआर फाइलिंग में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और इसी गति को मानते हुए, इस साल यह संख्या 7.8 करोड़ तक पहुंच सकती है. बीते कुछ वर्ष में वृद्धि का रुझान स्थिर रहा है . असेसमेंट ईयर 2023-24 में 6.77 करोड़ रिटर्न, असेसमेंट ईयर 2022-23 में 5.82 करोड़ और असेसमेंट ईयर 2021-22 में 5.77 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.
जानकारों का कहना है कि इस साल एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की 15 सितंबर की समय सीमा के कारण चुनौतियां और बढ़ गई हैं, जिससे करदाताओं और पेशेवरों पर दोहरा बोझ पड़ेगा.
चार्टर्ड अकाउंटेंट और कर वकीलों ने कहा है कि पूरी तरह से चालू पोर्टल के बावजूद, समय-सीमाओं का समूहीकरण अभी भी दाखिलकर्ताओं पर दबाव डालेगा.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों ने कहा है कि सिस्टम स्थिर है और अधिकांश समस्याओं के लिए यूजर्स की ओर से ब्राउजर से संबंधित गड़बड़ियां जिम्मेदार हैं. पोर्टल ने पिछले साल एक दिन में रिकॉर्ड 70 लाख रिटर्न प्रोसेस किए थे.
इससे पहले, इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की ओर से उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया है, जिसमें आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर करने का दावा किया गया था.
आईटी डिपार्टमेंट ने social media प्लेटफॉर्ट ‘एक्स’ पर की एक पोस्ट में लिखा, “एक फर्जी खबर चल रही है जिसमें कहा गया है कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि (मूल रूप से 31.07.2025 को देय, जिसे 15.09.2025 तक बढ़ा दिया गया था) को आगे बढ़ाकर 30.09.2025 कर दिया गया है.”
डिपार्टमेंट ने आगे कहा, “आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15.09.2025 है. करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक अपडेट पर ही भरोसा करें.”
–
एबीएस/
You may also like
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी, जिससे` दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और` साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती` हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
आदिवासियों ने कुरमी समाज को एसटी का दर्जा देने के प्रस्ताव के विरोध में निकाली रैली