अगली ख़बर
Newszop

डब्ल्यूटीटी चाइना ग्रैंड स्लैम : चीनी टीम ने पुरुष और महिला युगल खिताब जीते

Send Push

बीजिंग, 5 अक्टूबर . 2025 विश्व टेबल टेनिस प्रोफेशनल लीग (डब्ल्यूटीटी) चीन ग्रैंड स्लैम 4 अक्टूबर को जारी रहा.

चीन की टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय टेबल टेनिस जोड़ी वांग चूछिंग/लिन शीडोंग और वांग मानयू/खुएय मान ने क्रमशः पुरुष और महिला युगल चैंपियनशिप जीती, जबकि महिला एकल फाइनल में सुन यिंगशा और वांग मानयू की भिड़ंत हुई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें