New Delhi, 6 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. अब Political दलों ने अपनी-अपनी और तैयारी तेज कर दी है. इस बीच Union Minister जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश व प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार में एनडीए Government जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास के रास्ते पर अनवरत ले जाने, घुसपैठिया मुक्त करने और जंगलराज को फिर से आने से रोकने का चुनाव है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पुण्यधरा की जनता इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए को अपना आशीर्वाद और प्रचंड मतों से समर्थन प्रदान करेगी.
Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए संग ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)) तैयार हैं.
Union Minister चिराग पासवान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय बिहारियों, लोकतंत्र के महापर्व ‘चुनाव’ की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. परिणाम भी 14 नवंबर को आ जाएंगे. अब समय है बिहार को राष्ट्रपटल के मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का. इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें. आपका एक वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा.
उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी बिहारियों से भी आग्रह करता हूं कि बिहार के विकास में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप अपने गृह जिला आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ विजन के लक्ष्य के साथ पूरी तरीके से चुनावी रणभूमि में जाने को तैयार है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं. आइए, लोकतंत्र के इस त्योहार में हम सब मिलकर नए बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
–
डीकेपी/
You may also like
Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज` बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..
दिवाली तो बस झांकी है, असली महापर्व तो अब आ रहा है! नोट कर लें छठ पूजा की सही तारीखें
बुरी खबरः मशहूर ऐक्टर विजय देवरकोंडा की कार का भीषण एक्सीडेंट, रश्मिका ने…
Rajasthan: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर का हुआ निधन, गहलोत सहित कई बड़े नेताओं ने जताया दुख
कौन हैं भारत की वो महिला क्रिकेटर, जिन्हें मिला विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर वाला सम्मान