सना, 8 मई . यमन के हूती समूह ने दावा किया है कि उसने इजरायल के खिलाफ ड्रोन हमले किए हैं. यह हमले अमेरिका के साथ युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद किए गए. समूह ने कहा कि यह समझौता इजरायल के खिलाफ उसके अभियानों पर लागू नहीं होता है.
बुधवार को समूह के अल-मसीरा टीवी पर एक बयान में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि समूह ने दक्षिणी इजरायल के रामोन हवाई अड्डे पर दो ड्रोन दागे, और तेल अवीव में भी एक ड्रोन लॉन्च किया.
हमलों के परिणामों या उनके सटीक समय के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया, यद्यपि हूती टीवी ने बताया कि यह पिछले 24 घंटों में हुआ.
बुधवार को ही इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घोषणा की है कि उसने पूर्व से आ रहे एक ड्रोन को रोक लिया है. माना जा रहा है कि वह यमन से आ रहा था.
हूती की ओर से यह हमले उस वक्त हुए जब इससे पहले इजरायली वायुसेना द्वारा हूती नियंत्रित सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और लाल सागर पर होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए गए.
इस बीच, मंगलवार को अमेरिका और हूती ने कई सप्ताह तक हवाई हमलों के बाद व्यापारिक हमले रोकने के लिए ओमान की मध्यस्थता में एक समझौते पर सहमति व्यक्त की.
हालांकि, हूती समूह ने दावा किया है कि जब तक इजरायल गाजा में अपने हमले बंद नहीं कर देता और फिलिस्तीनियों के खिलाफ नाकेबंदी नहीं हटा लेता, तब तक वह इजरायल पर हमले जारी रखेगा.
ईरान-संबद्ध समूह द्वारा लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना बंद करने पर सहमति बनती है तो अमेरिका यमन के हूतियों के खिलाफ बमबारी अभियान को रोक देगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान उड़ानों पर रोक की घोषणा की गई थी. तब इजरायल ने दावा किया था कि उसके लड़ाकू विमानों ने यमन के मुख्य हवाई अड्डे पर हमला किया जिससे वहां कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया गया. यह कार्रवाई रविवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे की परिधि में हुए मिसाइल हमले के जवाब में की गई थी.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें