रायपुर, 4 सितंबर . छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को एक ऐतिहासिक कदम और देश के लिए मील का पत्थर बताया है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में ये सुधार छोटे, मध्यम और बड़े व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा राहत पैकेज है. जीएसटी स्लैब को चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) करने से व्यापारियों को अनुपालन में सरलता मिलेगी और कर बोझ कम होगा.
उन्होंने कहा कि जो टैक्स दो स्लैब में आया है, यह व्यापारियों के लिए वरदान है कि वे पहले चार स्लैब में भुगतान करते थे, अब उन्हें दो स्लैब में भुगतान करना होगा.
मंत्री ने कहा कि जीएसटी में सुधार होने से सीधे तौर पर लोगों को लाभ होगा. मेडिकल सेक्टर में राहत मिली है. स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह हटा दी गई है. 33 जीवन रक्षक दवाइयों, विशेष रूप से कैंसर की दवाइयों को टैक्स-मुक्त किया गया है. मेडिकल उपकरणों जैसे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, और रीजेंट पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है.
उन्होंने कहा कि कृषि और डेयरी सेक्टर में लाभ होगा. कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ सहित देशभर के किसानों को लाभ होगा.
डेयरी उत्पादों (जैसे दूध, पनीर) पर जीएसटी स्लैब कम होने से उत्पाद सस्ते होंगे. जिसका लाभ सीधे तौर पर आम लोगों को होने वाला है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, Prime Minister Narendra Modi द्वारा अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का लिया गया निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के साथ कर व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सरल और जनहितैषी बनाएगा. इससे व्यापारियों, उद्यमियों और आम जनता, सभी को लाभ मिलेगा. यह निर्णय आर्थिक विकास को गति देगा एवं भारत की प्रगति को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
क्या सच में 2025 KTM RC 390 है सेगमेंट की बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक? पूरी डिटेल पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी? निर्मला सीतारमण ने बताया GST का नया प्लान!
शिक्षक दिवस पर योगी का बड़ा ऐलान- अब शिक्षकों को मिलेगा मुफ्त कैशलैस इलाज!
सीतारमण का अमेरिका को दो टूक जवाब - रूसी क्रूड ऑयल की खरीद जारी रखेगा भारत; पेट्रोल पर GST की खबरों को भी नकारा
कलावा कितने दिन` तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य