बीजिंग, 13 अक्टूबर . ओसाका विश्व एक्सपो के तहत आयोजित विश्व एक्सपो पुरस्कार समारोह में चीन मंडप को अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो द्वारा बड़े पैमाने के स्व-निर्मित मंडपों की प्रदर्शनी श्रेणी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
यह उपलब्धि विशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह पहली बार है जब चीन ने किसी व्यापक विदेशी विश्व एक्सपो में स्वर्ण पदक जीता है.
इसके साथ ही, यह लगातार पांचवीं बार है, जब चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद ने किसी प्रतिष्ठित विश्व एक्सपो पुरस्कार को अपने नाम किया है. परिषद ने 1982 से पहली बार चीनी Government की ओर से विदेशी विश्व एक्सपो में भाग लेने के लिए चीन मंडप का आयोजन किया था.
इस विश्व एक्सपो में विजेताओं का चयन आयोजकों और वास्तुकला, प्रदर्शनी, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों के नौ अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के सम्मिलित निर्णय से किया गया.
पुरस्कार तीन श्रेणियों (प्रदर्शन, वास्तुकला और विषय व्याख्या) में प्रदान किए गए, जिन्हें प्रदर्शनी हॉल के आकार के आधार पर विभाजित किया गया. बड़े पैमाने के स्व-निर्मित मंडपों का पुरस्कार हमेशा से विश्व प्रदर्शनियों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी और व्यापक रूप से प्रत्याशित श्रेणियों में से एक रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के महासचिव केर्केन्ज़ीस ने इस अवसर पर कहा कि चीन मंडप का डिजाइन और सामग्री एक्सपो के विषय से गहराई से जुड़ा हुआ है. यहां आगंतुक न केवल चीन के प्राचीन और समृद्ध इतिहास व संस्कृति का सजीव अनुभव प्राप्त करते हैं, बल्कि भविष्य के समाज के लिए चीन की उत्कृष्ट विकास योजनाओं और अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी नजदीक से महसूस करते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश