गोवा, 1 नवंबर . जमशेदपुर एफसी ने Saturday को गोवा के बम्बोलिम स्थित जीएमसी स्टेडियम में अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में इंटर काशी को 2-0 से हराकर अपने अभियान का समापन किया. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
दो बार के सुपर कप सेमीफाइनलिस्ट और पिछले साल के उपविजेता जमशेदपुर को नए मुख्य कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में संघर्ष करना पड़ा. टीम अपने शुरुआती दो मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई. लेकिन Saturday को खेले गए मैच में जमशेदपुर अपनी लय में दिखी और जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया.
जमशेदपुर एफसी की तरफ से पहला गोल 37वें मिनट में राफेल मेसी बाउली ने किया. वहीं दूसरा गोल मनवीर सिंह ने 81वें मिनट में किया.
मैच के शुरुआती क्षणों में दोनों टीमें सतर्क रहीं. लेकिन, 37वां मिनट जमशेदपुर के लिए रोमांच लेकर आया, जब राफेल मेसी बाउली ने गोल कर दिया. निकोला स्टोजानोविक ने एक कर्लिंग क्रॉस लगाया जो प्रोने हल्दर से टकराकर बॉक्स के अंदर आकर्षक रूप से घूम गया. बाउली, इस मौके को समझते हुए, अपने मार्कर से ऊपर उठे और शुभम दास को हेडर से छकाकर स्कोर 1-0 कर दिया.
इंटर काशी गोल करने के लिए मशक्कत करती नजर आई. जमशेदपुर के लगातार दबाव के आगे उनके आक्रमण लड़खड़ा गए. इंटर काशी मैच के पहले हाफ में जमशेदपुर के लिए किसी भी तरह का खतरा पैदा नहीं कर सकी.
दूसरे हाफ की शुरुआत जमशेदपुर ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखते हुए की. स्टोजानोविक ने लगातार दबाव बनाए रखा.
इंटर काशी ने 62वें मिनट में अपना पहला शॉट निशाने पर लगाया, लेकिन टीम अपना पहला गोल हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. 10 मिनट बाद, स्पेनिश खिलाड़ी ने एक और सेट-पीस से गोम्स को फिर से चुनौती दी, लेकिन गोलकीपर ने शानदार तरीके से उसे रोक दिया. शेष समय में इंटर काशी ने गोल के कड़े प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
–
पीएके/
You may also like

आपके घर की छत से बिजली क्रांति! सूर्य घर योजना कैसे भारत में बिजली के इस्तेमाल के तरीके को बदल रही है?

Tim David के नाम हुआ T20I इतिहास का सबसे लंबा छक्का, Ninja Stadium ने 129 मीटर दूर उड़ाई बॉल; देखें VIDEO

2006 में स्वयं सहायता समूह के लिए विश्व बैंक से लिया था लोन, सहरसा में बोले सीएम नीतीश

टिम डेविड-मार्कस स्टोइनिस ने जड़े तूफानी पचास,AUS ने तीसरे T20I में टीम इंडिया को दिया 187 का लक्ष्य

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का वैल्यूएशन 95,447 करोड़ रुपए बढ़ा




