New Delhi, 26 अक्टूबर . आप नेता सौरभ भारद्वाज के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज वे मुझसे यमुना के मुद्दों पर बात कर रहे हैं. मैं सौरभ भारद्वाज को बस यह याद दिलाना चाहता हूं कि 11 सालों तक सत्ता में रहने के दौरान आपने दिल्ली को लूटने और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
भाजपा नेता ने कहा कि आपने हमारे पूर्वांचल के लोगों को यमुना किनारे छठी मैया का त्योहार मनाने से रोका. आपने उन्हें ऐसा करने से क्यों रोका? इसका कोई जवाब नहीं है. फिर भी अब आप हमारी आठ महीने की Government से जवाबदेही मांग रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली एवं देश के लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व की Political हताशा का वो शर्मनाक मॉडल देखा. लोगों ने आप नेता सौरभ भारद्वाज को यमुना किनारे प्राकृतिक वासुदेव घाट की सफाई एवं वहां स्वच्छ पानी की उपलब्धता पर आपत्ति करते देखा.
सौरभ भारद्वाज ने Sunday को यमुना किनारे से लाइव वीडियो जारी कर यमुना सफाई पर आपत्ति करने का जो नाटक किया, वह पहला ऐसा Political प्रपंच था, जहां विपक्षी दल ने Government द्वारा सफाई स्वच्छता सुनिश्चित करने पर आपत्ति की हो.
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने 2018 से 2024 तक यमुना किनारे छठ पूजा-पाठ पर रोक लगाई और आज जब रेखा गुप्ता Government ने मात्र 8 माह में यमुना की बेसिक सफाई पूरी कर छठ व्रतियों को प्रकृतिक घाट उपलब्ध करवाए हैं तो अब वे हाहाकार मचा रहे हैं.
दिल्ली का पूर्वांचल समाज आज ‘आप’ नेतृत्व से दो सीधे सवाल पूछना चाहता है.
पहला- ‘आप’ Government ने किस प्रशासनिक आधार पर 2018 से 2024 तक दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा पर रोक लगाई थी?
दूसरा- ‘आप’ नेतृत्व बताए कि आखिर उन्हें रेखा गुप्ता Government के द्वारा यमुना घाटों पर सफाई एवं स्वच्छ जल सुनिश्चित करने पर आपत्ति क्यों है?
इससे पहले भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा उनकी निराशा को दर्शाती है. मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं, पिछले 11 वर्षों में, कोविड वर्ष को छोड़कर, क्या वे एक भी आधिकारिक दस्तावेज दिखा सकते हैं जिसमें बताया गया है कि उन्होंने यमुना के तट पर छठ पूजा की अनुमति क्यों नहीं दी? उनके पास कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है.
11 सालों के कुशासन में 8500 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी यमुना को क्यों नहीं साफ कर पाए आप? और अब भाजपा के 7 महीने की Government में यमुना की सफाई के साथ-साथ भव्य छठ पूजा हो रही है तो आपको दर्द हो रहा है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

85 महिलाओं से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड` के सामने ऐसे खुली पोल

27 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: जल्दबाज़ी में न लें निर्णय, वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी

अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तो हो` जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत

दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार,` प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी

Stocks to Buy: आज SCI और Hindalco समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?




