ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार से 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए पूरे 6 लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं. यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस की मदद से की गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 11 सितंबर की है. पीड़ित ने थाना सूरजपुर में तहरीर दी थी कि उसकी गाड़ी में रखे 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी हो गए. जब उसने पैसों और सामान की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद, 12 सितंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपियों को कोर्ट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल नागर पुत्र ब्रह्मपाल नागर, निवासी ग्राम इमलिया, थाना इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा (वर्तमान पता सूरजपुर कस्बा), उम्र 25 वर्ष, तथा रोहन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है.
दोनों ही आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, लैपटॉप की तलाश और अन्य बरामदगी के लिए पुलिस की जांच जारी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर इन आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आती है तो उनकी भी जांच की जाएगी.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे प्यारा जानवर कौन सा है?
AFG vs BAN 2025: वीजा अड़चनों में फंसे सौम्या सरकार, नईम शेख के मंजूरी मिलने पर टिकी निगाहें
इन 5 लोगों के लिए वरदान से` कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
पीएम मोदी ने जनसेवा और राजनीति से लेकर खेल तक वीके मल्होत्रा के योगदान को सराहा
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस