New Delhi, 18 अगस्त . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर Monday को कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन को निर्वाचित होने के पश्चात पूरी निष्पक्षता के साथ काम करने की सलाह दी.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने से बात करते हुए कहा, “मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और यह अपेक्षा करता हूं कि भारत के दूसरे सर्वोच्च पद पर अगर वे निर्वाचित होते हैं तो उसकी एक गरिमा है. वे भारत के उपराष्ट्रपति होंगे न कि भारतीय जनता पार्टी के उपराष्ट्रपति होंगे. लोकतंत्र की खूबसूरती और उस पद की गरिमा के लिए हम यह अपेक्षा करते हैं. वे उन परंपराओं और लोकतांत्रिक पद्धतियों को निभाएं, न कि जगदीप धनखड़ की तरह भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करें, जो खुद बाद में भाजपा की राजनीति के शिकार हो गए. इन पदों की पूरी निष्पक्षता होनी चाहिए और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान होना चाहिए.”
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “बहुत पहले एक फिल्म आई थी, जिसमें डायलॉग था कि जिनके घर खुद शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. यह चुनाव आयोग पर बिल्कुल फिट बैठता है. आयोग यह बताए कि वह एफिडेविट देने को तैयार है. आयोग को भाजपा के एजेंट के रूप में काम नहीं करना चाहिए. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन आयोग ने उन्हें एफिडेविट देने की बात नहीं की, वहीं जब राहुल गांधी, जो Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष हैं, ने चोरी पकड़ी और प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उन्हें एफिडेविट देने की बात कही.”
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा, “आज के राजनीतिक परिदृश्य में राहुल स्पष्टवादी, दृढ़ निश्चयी और दूरदर्शी नेता हैं. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात की. वे लोगों के बीच जाने का काम कर रहे हैं.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
बिहार की राजनीति में कांग्रेस की चूक: कुर्मी नेता मुख्यमंत्री बनने का अवसर खो गया
राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ नवादा पहुंचकर नए आरोपों का किया खुलासा
Viral: धुंधली नजर के कारण अस्पताल पहुंचा 35 साल का शख्स.. एक्स-रे में जो दिखा उसे देख उड़ गए सबके होश
Student Murdered In School : अहमदाबाद के एक स्कूल में 10वीं के छात्र को 8वीं के स्टूडेंट ने मारी चाकू, स्टूडेंट की मौत के बाद जबर्दस्त हंगामा, उग्र लोगों ने की तोड़फोड़
Job News: क्लर्क के 10277 पदों की भर्ती के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख