नई दिल्ली, 24 मई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मनप्रीत उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है.
29 वर्षीय मनप्रीत, मोहन गार्डन, उत्तम नगर का निवासी है और उस पर हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, हथियार तस्करी, धोखाधड़ी, साइबर अपराध और हमला जैसे 13 केस दर्ज हैं. वह चार मामलों में वांछित था, जिनमें दो में उसे उद्घोषित अपराधी (पीओ) और दो में गैर-जमानती वारंट (एनवीडब्ल्यू) जारी किया गया था.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि यह ऑपरेशन उत्तरी रेंज-II की टीम ने सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह की देखरेख और इंस्पेक्टर संदीप तुशिर के नेतृत्व में अंजाम दिया. टीम में उप-निरीक्षक सतेंद्र, योगेश दहिया, परवीर सिंह, प्रधान सिपाही सिद्धार्थ ढाका, प्रदीप तोमर, अजय पाल, विनोद बजाड़, अश्वनी दहिया, संदीप संगरोहा, अजय, प्रदीप श्योकंद और महिला सिपाही रजनी शर्मा शामिल थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मनप्रीत लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. क्राइम ब्रांच ने तकनीकी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. कई दिनों तक छापेमारी के बाद, प्रधान सिपाही सिद्धार्थ ढाका को सूचना मिली कि मनप्रीत मोहन गार्डन में एक खास जगह पर आएगा. इसके बाद, पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा.
मनप्रीत के खिलाफ 2016 से 2024 तक 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 307), डकैती (धारा 392), चोरी (धारा 379), आर्म्स एक्ट, और साइबर अपराध (आईटी एक्ट) जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. वह 12वीं तक पढ़ा है और प्रॉपर्टी डीलर है.
पुलिस ने बताया कि मनप्रीत जल्दी पैसा कमाना चाहता था. इसके कारण किशोरावस्था से ही अपराध की दुनिया में उतर गया. हाल ही में, उसने साइबर जालसाजों को बैंक खाते उपलब्ध कराए, जिसके लिए उसे आईएफएसओ और फरीदाबाद साइबर पुलिस ने पकड़ा.
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने कहा कि मनप्रीत की गिरफ्तारी से कई गंभीर मामलों में जांच को गति मिलेगी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जघन्य अपराधियों पर नजर रखने और उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन