मुंबई, 7 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजार में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को पैनिक खरीदारी से बचने और लंबी अवधि का नजरिया रखने की सलाह दी.
ओम्नीसाइंस कैपिटल के मुख्य निवेश रणनीतिकार और सीईओ डॉ विकास गुप्ता ने कहा, “यह समय सावधानीपूर्वक योजना बनाने का है न ही पैनिक खरीदारी का.”
उन्होंने आगे कहा कि लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस सेक्टर में अभी भी मौके हैं.
गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि फोमो (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) से निवेशकों को दूर रहना चाहिए और ऐसे सेक्टरों एवं स्टॉक्स की वॉचलिस्ट तैयार करनी चाहिए, जिनमें मजबूती बनी हुई है.
इसके अलावा निवेशकों से कहा कि पूंजी का आवंटन धीरे-धीर और तर्कसंगत तरीके से करना चाहिए और बाजार के शोर को दरकिनार करते हुए भावनात्मक रूप से कोई फैसला न लें. हालांकि, गुप्ता ने कहा कि डिफेंस सेक्टर हमारा मुख्य फोकस एरिया है.
उन्होंने आगे कहा, “रक्षा कंपनियों के पास पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक हैं और ऑपरेशन सिंदूर के कारण उनके ऑर्डर में और वृद्धि होने की संभावना है. अब ध्यान प्रोजेक्ट्स एग्जीक्यूशन की गति पर बढ़ सकता है.”
गुप्ता ने बताया कि पारंपरिक हथियार के अलावा डिफेंस से जुड़े अन्य सेक्टरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. इसमें साइबर सिक्योरिटी, रणनीतिक खनिज, मिलिट्री ईपीसी और डिफेंस लॉजिस्टिक्स शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त गुप्ता ने कहा कि कंपनियों का चुनाव करते समय निवेशकों को सावधान रहना चाहिए और केवल अच्छे डिफेंस शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए.
भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच डिफेंस शेयरों में करीब सपाट कारोबार हो रहा है. इसमें भारत डायनामिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बीईएमएल शामिल हैं.
भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 125 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,515 और निफ्टी 33 अंक या 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,345 पर था.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
2025 का नया बाइक मॉडल: दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत
पाकिस्तान क्या भारतीय हवाई हमले का जवाब देगा? चार बड़े सवाल
बिना आम का गूदा फेंके ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं बॉडी बटर, गर्मियों में चिपचिपा नहीं रहेगा आपका शरीर
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाक-PM शाहबाज़ शरीफ, बोले- 'खून के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा'
पत्नी के अफेयर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड का बनाया वीडियो, बोला- वाइफ का 11 साल का प्यार था