अजमेर, 1 मई . राजस्थान के अजमेर स्थित एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों का इलाज चल रहा है.
मामला डिग्गी बाजार के नाज होटल का है. बताया जा रहा है कि नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लग गई. घटना के समय होटल में यात्री ठहरे हुए थे. आग लगने की जानकारी मिलते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग घबराकर खिड़कियों से कूद गए. हालांकि, कुछ लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए.
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने होटल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. उन्होंने घायलों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. होटल संकरी गली में स्थित होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अजमेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही तीन मृतकों को अस्पताल लाया गया था. बाकी घायलों का इलाज जारी है.
उन्होंने आगे कहा कि मौके पर मौजूद हमारी टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौजूद हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही यह भी पता चला है कि रेस्क्यू के दौरान दमकल और पुलिसकर्मियों में से कुछ की तबीयत भी बिगड़ गई.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
जाति जनगणना…विपक्ष की टिप्पणी पर भाजपा का वार, कहा-कांग्रेस ने हमेशा जातिगत आरक्षण का विरोध किया
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं
ईट भट्ठे पर काम वाले 22 वर्षीय युवक की हत्या
शिवपुरी : नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
राजगढ़ः अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी : अस्पताल में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, बीमार वधु को गोद में लेकर लिए सात फेरे