मुंबई, 5 सितंबर (Udaipur Kiran News). गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई पुलिस को गुरुवार देर रात एक बड़ी धमकी मिली है. वॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज में दावा किया गया कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में घुस चुके हैं और वे 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर बड़े धमाके की योजना बना रहे हैं. संदेश में यह भी लिखा गया कि इन विस्फोटों में एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है.
हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिसधमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई है और कई जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहे हैं.
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
पहले भी मिली थी झूठी धमकी25 अगस्त को Maharashtra के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि जांच में यह धमकी झूठी निकली और पुलिस ने 43 वर्षीय आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे को गिरफ्तार किया था.
मुंबई में हुए बड़े आतंकी हमले और धमाके-
12 मार्च 1993: मुंबई सीरियल ब्लास्ट – 12 जगहों पर विस्फोट, 257 मौतें, 700 घायल.
-
2 दिसंबर 2002: घाटकोपर बस धमाका – 2 मौतें, 50 घायल.
-
27 जनवरी 2003: विले पार्ले साइकिल बम धमाका – 1 मौत, 28 घायल.
-
13 मार्च 2003: मुलुंड ट्रेन ब्लास्ट – 10 मौतें, 70 घायल.
-
28 जुलाई 2003: घाटकोपर बस धमाका (दूसरी बार) – 4 मौतें, 32 घायल.
-
25 अगस्त 2003: गेटवे ऑफ इंडिया और झवेरी बाजार ट्विन ब्लास्ट – 52 मौतें, 300 घायल.
-
11 जुलाई 2006: मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट – 7 धमाके, 189 मौतें, 824 घायल.
-
26 नवंबर 2008: 26/11 आतंकी हमला – ताज होटल, रेलवे स्टेशन, अस्पताल पर हमला, 80 मौतें, 250 घायल.
-
13 जुलाई 2011: झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस, दादर में तीन धमाके – 19 मौतें, 130 घायल.
अनंत चतुर्दशी के मौके पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं.
You may also like
पूर्व आईपीएस अधिकारी अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव,कटवाया एनआर
गड़ई नदी का सर्वे शुरू, किसानों में खुशी की लहर
अर्थशास्त्र के Nobel Prize का ऐलान, इस बार इन तीन अर्थशास्त्रियों को मिला ये सम्मान
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ` भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Mohammed Siraj Highest Wicket-Taker In Test Cricket This Year : मोहम्मद सिराज का कमाल, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने