भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने गुरुवार को देश में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Yuva Smart 2 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में उतारा है और इसमें ऑक्टाकोर Unisoc 9863a चिपसेट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, Lava Yuva Smart 2 का 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,099 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन Crystal Gold और Crystal Blue कलर ऑप्शंस में आएगा. कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को इसकी डोरस्टेप डिलीवरी मिलेगी. यह फोन Android 15 Go Edition पर काम करता है.
Lava Yuva Smart 2 के स्पेसिफिकेशंस
-
डिस्प्ले: 6.75-इंच HD+ टचस्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट
-
प्रोसेसर: ऑक्टाकोर Unisoc 9863a
-
RAM: 3GB (वर्चुअल RAM फीचर से 3GB तक और बढ़ाई जा सकती है)
-
स्टोरेज: 64GB
-
कैमरा: स्क्वेयर मॉड्यूल में 13MP AI रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ, फ्रंट में 13MP कैमरा
-
बैटरी: 5,000mAh, 10W चार्जिंग
-
सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
इसके साथ ही, Lava ने हाल ही में Play Ultra 5G भी लॉन्च किया था, जिसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग और 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है.