मॉस्को, 30 अप्रैल . संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेन्ज्या ने कहा कि रूस और अमेरिका ने अभी तक शांति योजना की बारीकियों पर चर्चा नहीं की है. उन्होंने कहा कि दोनों देश यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए अपनी बातचीत जारी रखे हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के संबंध में बुलाई गई बैठक में नेबेन्ज्या ने कहा रूसी-अमेरिकी वार्ता जारी है और शांति योजना की भावी रूपरेखा के बारे में बहुत सारी बारीकियों पर अभी चर्चा होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही हमारी ओर से यह कहा जा रहा है कि हम सैन्य अभियानों से संबंधित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कूटनीतिक रास्तों को अधिक प्राथमिकता देते हैं, इसलिए रूस दीर्घ अवधि के समाधान पर जोर दे रहा है, ताकि इस मौजूदा संघर्ष को खत्म किया जा सके.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका मिशन के कार्यवाहक प्रतिनिधि जॉन केली ने कहा कि रूस के पास अभी यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अवसर हैं और अमेरिका इस शांति की स्थापना के लिए मॉस्को और कीव को पूरा समर्थन देने के लिए तैयार है.
केली ने कहा कि अगर रूस और यूक्रेन अमेरिका के शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं, तो निश्चित तौर पर यह दोनों ही देशों के लिए हितकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.
इससे पहले, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की थी. दोनों ही विदेश मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया था कि बातचीत के लिए परिस्थिति को अनुकूल बनाने की बात कही थी.
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले महीने विजय दिवस समारोह के मद्देनजर यूक्रेन में 72 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की. क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान में कहा गया, “रूसी संघ के राष्ट्रपति, सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ वी.वी. पुतिन के आदेश से विजय की 80वीं वर्षगांठ के दिनों के दौरान, [7-8 मई की मध्यरात्रि से 10-11 मई की मध्यरात्रि तक], रूसी पक्ष युद्धविराम की घोषणा करता है. इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाइयां निलंबित की जाती हैं.”
इसमें कहा गया, “रूस का मानना है कि यूक्रेनी पक्ष को इस उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए. यूक्रेनी पक्ष की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन होने पर रूसी सशस्त्र बल पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देंगे. रूसी पक्ष एक बार फिर बिना किसी पूर्व शर्त के शांति वार्ता के लिए अपनी तत्परता की घोषणा करता है, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी संकट के मूल कारणों को खत्म करना और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ रचनात्मक बातचीत करना है.”
रूस में विजय दिवस हर वर्ष 9 मई को मनाया जा है. इस दिन मॉस्को में विजय दिवस परेड आयोजित की जाती है. यह रूस के सबसे महत्वपूर्ण राजकीय समारोहों में से एक है, जो दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत सेना की जीत की याद में मनाया जाता है. इस साल का आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह यूरोप में युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ है.
–
एसएचके/एमके
The post first appeared on .
You may also like
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा! कर डाला घिनापा 〥
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का सपा और कांग्रेस के नेताओं ने किया स्वागत
भारतीय राजदूत ने हज तैयारियों का लिया जायजा, सऊदी अरब में जायरीनों का स्वागत
वक्फ कानून मुस्लिमों के मजहब पर सीधा प्रहार : राशिद अल्वी
मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर मारपीट, विरोध में दुकानदारों ने की मार्किट बंद 〥