मुंबई, 12 मई . टीवी एक्टर भरत अहलावत इन दिनों शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्हें गिटार बजाने का काफी शौक है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि उनकी गिटार के प्रति दीवानगी की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के किरदार को देखकर हुई. इस फिल्म ने उनके एक्टिंग के नजरिए, जुनून और सोच को भी प्रभावित किया.
रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकस्टार’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने ‘जॉर्डन’ की भूमिका निभाई थी, जो दिल टूटने के बाद एक इंटरनेशनल रॉक सेंसेशन बन जाता है.
भरत अहलावत रणबीर कपूर के इस किरदार से इस कदर प्रेरित हुए कि उन्होंने गिटार बजाना सीख लिया और अब वह अपनी एक्टिंग में भी इस हुनर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गिटार के प्रति अपने जुनून के बारे में भरत अहलावत ने कहा, “मुझे हमेशा से गिटार बजाना बहुत पसंद रहा है, और जब मुझे अपने शो में इसे बजाने का मौका मिला, तो यह मेरे लिए बहुत रोमांचक था. इससे मुझे अपने किरदार में खुद का एक हिस्सा शामिल करने का मौका मिला. दरअसल, मैंने गिटार सीखने की शुरुआत फिल्म ‘रॉकस्टार’ देखने के बाद की थी, उस फिल्म ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी थी.”
भरत अहलावत ने कहा, “भले ही मैं कोई प्रोफेशनल गिटारिस्ट नहीं हूं, लेकिन मैं पिछले कई सालों से इसे बजा रहा हूं. जब मेरे को-स्टार्स को पता चला कि मुझे गिटार बजाना आता है, तो उन्होंने जिद की कि मैं उन्हें कुछ बजाकर सुनाऊं. हम सेट पर ब्रेक के दौरान संगीत के जरिए एक-दूसरे से जुड़ने लगे हैं. गिटार बजाने से सेट का माहौल खुशनुमा हो जाता है. ये छोटे-छोटे पल ही हमारे लिए खास होते हैं, जो हमें लंबे समय तक याद रहते हैं.”
भरत ने यह भी बताया कि उनका म्यूजिक के प्रति जुनून सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं है. शूटिंग के दौरान जब ब्रेक होता है, तो वह गिटार बजाना शुरू कर देते हैं. इससे धीरे-धीरे ये पल छोटे-छोटे म्यूजिक सेशंस में बदल जाता है, और पूरा सेट एक उत्साह और मस्ती से भर जाता है.
जीटीवी के शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ में भरत अहलावत ‘राघव’ का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी रीत की भूमिका में एक्ट्रेस आयुषी खुराना हैं. वह अपनी पत्नी का दिल जीतने के लिए गिटार बजाना सीखता है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
Vrat Kohli Retirement : BCCI ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए बिल्कुल भी नहीं कहा ! जानें पूरी खबर...
JAC Class 10, 12 Result 2025: झारखंड बोर्ड परिणाम जल्द ही jacresults.com पर जारी
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'