पुणे, 30 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने Saturday को पुणे में गणेशोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य गणपति महाआरती में हिस्सा लिया. जेपी नड्डा ने कोथरुड इलाके के श्री साईं मित्र मंडल में गणपति बप्पा का पूजन किया. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल मौजूद रहे.
गणेशोत्सव में पहुंचने पर Union Minister मुरलीधर मोहोल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के बाद उन्हें सम्मानित भी किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने भगवान गणेश की आरती की. उन्होंने कहा, “मैंने गणपति की पूजा-अर्चना की. देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.”
मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा, “गणेश उत्सव के अवसर पर मुझे पुणे जाने का अवसर मिला. हम सभी जानते हैं कि लोकमान्य तिलक ने लोगों को इस उत्सव को मनाने के लिए कैसे प्रेरित किया था और आज समाज उस प्रेरणा को भव्यता के साथ आगे बढ़ा रहा है. मैंने Saturday को गणपति बप्पा की पूजा की और उनसे हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है.”
उन्होंने social media पर भगवान गणेश की पूजा करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं. जेपी नड्डा ने लिखा, “श्री गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोथरुड में साई मित्र मंडल की ओर से स्थापित भगवान श्री गणेश जी का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रथम पूज्य से कामना है कि देशवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें और Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारा देश ‘विकसित भारत’ की ओर तेजी से अग्रसर हो. सभी को गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
इससे पहले, जेपी नड्डा के Saturday को महाराष्ट्र प्रवास के दौरान पुणे पहुंचने पर भाजपा इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता यहां जुटे थे.
–
डीसीएच/
You may also like
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`