लाहौर, 14 अक्टूबर . लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में Pakistan और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. तीसरे दिन पूरी तरह से मैच पर स्पिनरों का दबदबा दिखा और कुल 16 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला है. दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 226 रन की आवश्यकता है, वहीं Pakistan को 8 विकेट चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए रियान रिकल्टन 29 और टोनी डे जॉर्जी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मार्कराम 3 और वियान मुल्डर शून्य पर नोमान अली का शिकार बने.
इससे पहले Pakistan की दूसरी पारी 167 रन पर सिमट गई. अब्दुल्ला शफीक ने 41, बाबर आजम ने 42 और सऊद शकील ने 38 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले सेनुरान मुथुसामी ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए. सिमोन हार्मर ने 4 विकेट लिए.
तीसरे दिन का खेल दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 216 से आगे खेलना शुरू किया था. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 269 रन पर सिमट गई थी. टोनी डे जॉर्जी ने सर्वाधिक 104 रन बनाए. वहीं रियान रिकल्टन ने 71 रन की पारी खेली. Pakistan के लिए नोमान अली ने 6, साजिद खान ने 3, और सलमान आगा ने 1 विकेट लिए.
Pakistan को पहली पारी के आधार पर 109 रन की लीड मिली. पहली पारी में Pakistan ने इमाम-उल-हक और सलमान आगा के 93-93, कप्तान शान मसूद के 76 और मोहम्मद रिजवान के 75 रन की बदौलत 378 रन बनाए थे.
इस टेस्ट में अब तक गिरे 32 में से 30 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं.
–
पीएके
You may also like
इस Real Estate कंपनी के प्रमोटर्स 3.63% हिस्सेदारी बेचने को तैयार, बुधवार को सुर्खियों में रहेगा शेयर
वाराणसी: एसओजी —टू ने राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया,हड़कम्प
अपडेट : सिवनी हवाला लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, 8 गिरफ्तार, 3 फरार
दीपावली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी की रही धूम, बाजारों में उमड़ी भीड़
23 किलो गांजा लेकर फरार होने की फिराक में थी गैंग, तभी पुलिस ने उतरवा दी शर्ट, वीडियो वायरल