अगली ख़बर
Newszop

हरियाणा में गुरुवार को लॉन्च होगी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना', हर माह महिलाओं को मिलेंगे 2,100 रुपए

Send Push

चंडीगढ़, 24 सितंबर . Haryana Government महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. Thursday को Chief Minister नायब सिंह सैनी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करेंगे.

इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी.

यह योजना खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें वित्तीय सहारा मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Chief Minister 25 सितंबर को सुबह 8 बजे पंचकूला के सेक्टर-2 में विशेष समर्पण अभियान के तहत पहुंचेंगे. इसके बाद वे सुबह 11 बजे ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेंगे. योजना की शुरुआत पंचकूला से होगी और इसके साथ ही Haryana के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा.

Chief Minister के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग जिलों में कैबिनेट मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में इस योजना की शुरुआत में हिस्सा लेंगे.

इस योजना के तहत Government Haryana के गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की आर्थिक मदद उनके बैंक खातों में देगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है.

Thursday की सुबह 8 बजे Chief Minister पंचकूला सेक्टर-2 में विशेष समर्पण अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की लॉन्चिंग करेंगे. दोपहर 2 बजे पानीपत स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम 4 बजे Haryana राजभवन में वाइस चांसलर्स (कुलपतियों) के साथ अहम बैठक करेंगे.

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और अधिकारियों को सभी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.

वीकेयू/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें