भुवनेश्वर, 10 नवंबर . Odisha विधानसभा का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर को शुरू होगा. सत्र की शुरुआत President द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ होगी. President का पदभार ग्रहण करने के बाद यह Odisha विधानसभा को उनका पहला संबोधन होगा.
बता दें कि India के President का पदभार ग्रहण करने से पहले द्रौपदी मुर्मू 2000 से 2009 के बीच मयूरभंज जिले के रायरंगपुर विधानसभा क्षेत्र से Odisha विधानसभा की सदस्य के रूप में दो कार्यकालों तक कार्यरत रहीं.
इस दौरान उन्होंने वाणिज्य एवं परिवहन तथा मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास विभाग के मंत्री के रूप में विभिन्न विभागों का कार्यभार भी संभाला.
विधानसभा सूत्रों के अनुसार, 17वीं Odisha विधानसभा का पांचवां सत्र 29 कार्य दिवसों तक चलेगा और 31 दिसंबर को समाप्त होगा.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण (बजट) 28 नवंबर को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा.
इसके बाद, प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण से संबंधित विनियोग विधेयक 8 दिसंबर को विधानसभा में पेश किया जाएगा.
एक बार पारित होने के बाद, यह राज्य Government को अनुपूरक आवंटनों को लागू करने के लिए Odisha की समेकित निधि से स्वीकृत अतिरिक्त धनराशि निकालने का अधिकार देगा.
Political विशेषज्ञों का दावा है कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों, बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस के बीच विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस होने की संभावना है.
विपक्ष द्वारा सदन में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं, रथ यात्रा भगदड़ की जांच रिपोर्ट आदि जैसे मुद्दों पर राज्य Government को घेरने की संभावना है.
विधानसभा का मानसून सत्र, जो मूल रूप से सात कार्यदिवसों के लिए निर्धारित था, विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच, अपने निर्धारित समापन से एक दिन पहले ही 24 सितंबर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

हर रात 14 साल की' बेटी से बलात्कार कर रहा था कलियुगी बाप, ऐसे हुआ काली करतूत का खुलासा!

डॉक्टर भीˈ कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

सुपरमार्केट सेˈ खरीदा हेयर डाई और अगले ही दिन अस्पताल पहुंची लड़की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे﹒

दिनभर पानीˈ पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

दहेज लेनेˈ से दूल्हे ने कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा﹒




