मुंबई, 17 मई . बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी 18 अप्रैल के दिन हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की हर जगह वाहवाही हो रही है. यह फिल्म अब तेलुगू भाषा में रिलीज होने जा रही है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का तेलुगू भाषा में ट्रेलर रिलीज किया. इस ट्रेलर को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”लोगों ने उन पर गोलियां चलाई, लेकिन उसने डरने के बजाय सच्चाई से जवाब दिया”… तेलुगू में रिलीज से यह फिल्म अब तेलुगू भाषी दर्शकों तक भी पहुंचेगी, जहां देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है.
इससे पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म के तेलुगू वर्जन की रिलीजिंग डेट का खुलासा किया था. पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिस पर तेलुगू भाषा में फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ लिखा था और नीचे की ओर रिलीजिंग डेट लिखी हुई थी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ”जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था! ‘केसरी चैप्टर 2’ तेलुगू में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील है. वह नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता है. वहीं आर. माधवन ने तेजतर्रार वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया, जो ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ता है. इनके अलावा, अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं.
यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
–
पीके/केआर
You may also like
'नवरात्रि' दिलाती है नारी शक्ति के सम्मान की याद, इसके पीछे है आध्यात्मिक रहस्य
जल्द जारी होगा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, यहां जाने चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Skin Care Tips- क्या कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, इनसे छुट्टी पाने के तरीके
Entertainment News- बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स कौन हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
General Knowledge- देश के इस राज्य में खाया जाता हैं सबसे ज्यादा गुटखा, जानिए कौनसा हैं वो राज्य