Next Story
Newszop

'वोट चोरी' के मुद्दे से घबराई क्यों है भाजपा: जीतू पटवारी

Send Push

ग्वालियर, 21 सितंबर . कांग्रेस की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्‍वालियर में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर भाजपा Government पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने सवाल किया कि ‘वोट चोरी’ का जवाब चुनाव आयोग के बदले भाजपा क्‍यों दे रही है.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत जगह-जगह वोट चोरी को लेकर रैलियां हो रही हैं. इस रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम परिवार के लोग सम्मिलित हो रहे हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि यह सवाल है कि देश में वोट के अधिकार का विश्वास है, अगर वही समाप्त हो गया तो फिर लोकतंत्र बचेगा कैसे? यह कोई Political मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी ने देश की सेवा का मुद्दा उठाया है. इस मामले में चुनाव आयोग के बदले पीएम मोदी और भाजपा इसका जवाब देती है.

सवाल यह है कि जब Government वोट चोरी से बनी है तो देश का आम नागरिक सवाल पूछेगा ही, ताकि आगे ऐसा न हो. ऐसे में भाजपा घबराई क्यों है? भाजपा के लोग पीड़ित और दुखी क्यों हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछो वोट चोरी से बने कि नहीं बने. चुनाव के दौरान अराजकता हुई या नहीं? प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो साक्ष्‍य दिए हैं, इसका जवाब भाजपा के पास है क्या?

उन्‍होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर युवाओं को भड़काने के भाजपा के आरोप पर कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, किसानों की आय, गरीबी दूर भगाने, भ्रष्टाचार मिटाने का नैरेटिव बनाया था, वह पूरा नहीं हुआ. जीतू पटवारी ने कहा कि Government काम कुछ करेगी नहीं. निर्वाचन आयोग को साध लेंगे, क्राइम करेंगे, लोगों के वोट अधिकार पर डाका डालेंगे और विपक्ष और देश का नागरिक बोले भी न.

कमलेश्वर पटेल के पार्टी में गुटबाजी पर दिए गए बयान को सही ठहराते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि कमलेश्वर पटेल ने क्या गलत कहा है. पार्टी में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए. सब नेताओं की चिंता रहती हैं. यह तो सही बात है.

एएसएच/वीसी

Loving Newspoint? Download the app now