ओसान एयर बेस/सोल, 3 नवंबर . अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ Monday को दक्षिण कोरिया के ओसान एयर बेस पर पहुंचे, जहां वे रक्षा मंत्री आह्न ग्यू-बैक के साथ दोनों देशों के बीच गठबंधन को फिर से स्थापित करने के लिए बातचीत करेंगे. दोनों रक्षा प्रमुख उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण सीमा का दौरा भी करेंगे.
दोनों कोरियाई देशों के बीच असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजी) के अंदर संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र (जेएसए) में आह्न और हेगसेथ की संयुक्त यात्रा महत्वपूर्ण कदम होगी. यह अक्टूबर 2017 के बाद से सहयोगी देशों के रक्षा प्रमुखों की पहली ऐसी यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और सहयोग बढ़ाने के प्रयासों को बल देगी.
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा के दौरान हेगसेथ के डीएमजी में तैनात कोरियाई और अमेरिकी सैनिकों से मिलने और सोल से लगभग 65 किमी दक्षिण में स्थित विशाल अमेरिकी सैन्य अड्डे कैंप हम्फ्रीज का दौरा करने और सैनिकों और उनके परिवारों का आभार व्यक्त करने की उम्मीद है.
आह्न और हेगसेथ Tuesday को सहयोगी देशों की वार्षिक रक्षा वार्ता में संयुक्त रूप से भाग लेंगे. इसे सुरक्षा परामर्श बैठक कहा जाता है, जिसमें उत्तर कोरिया पर उनके नीतिगत समन्वय और संयुक्त रक्षा रुख जैसे गठबंधन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
कोरियाई प्रायद्वीप पर 250 किलोमीटर लंबा असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजी) सोल और प्योंगयांग के बीच एक बफर जोन के रूप में कार्य करता है. यह क्षेत्र तकनीकी रूप से युद्ध की स्थिति में है, क्योंकि 1950-53 का कोरियाई युद्ध शांति संधि के बजाय युद्धविराम के साथ समाप्त हुआ था.
इस वर्ष की बैठक में प्रमुख गठबंधन और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सेनाओं की ‘रणनीतिक लचीलापन’ और वाशिंगटन से युद्धकालीन परिचालन नियंत्रण (ओपीसीओएन) वापस लेने के लिए सोल का प्रयास शामिल है.
पिछले सप्ताह President ली जे म्युंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर वार्ता में प्रासंगिक चर्चा हुई. इसके बाद, दोनों पक्षों द्वारा परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी हासिल करने के सोल के प्रयास पर भी विचार-विमर्श किए जाने की व्यापक संभावना है.
दक्षिण कोरिया ने President ली जे म्युंग के 2030 में समाप्त होने वाले पांच साल के कार्यकाल के दौरान वाशिंगटन से ओपीसीओएन वापस पाने का संकल्प लिया है.
हेगसेथ ने ओपीसीओएन के हस्तांतरण के लिए सोल के प्रयास को ‘शानदार’ बताया है और दक्षिण कोरिया को एक ‘विश्वसनीय युद्ध सहयोगी’ बताया है.
इस पर रक्षा मंत्री आह्न ने कहा है कि वह एक मजबूत और दृढ़ गठबंधन बनाए रखते हुए वाशिंगटन से ओपीसीओएन को वापस लेने के लिए ‘अत्यंत’ प्रयास करेंगे.
–
केके/एबीएम
You may also like

Chinese Big Demand: चीन की डिमांड पर भारत झोंकने जा रहा पूरी ताकत, बनेगा रिकॉर्ड, बदलेंगे समीकरण?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी... मोहम्मद शमी को फिर रखा बाहर

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

लखनऊ: 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार

Health Benefits Of Spices : 40 के बाद महिलाओं के लिए सुपरफूड हैं ये देसी मसाले, हेल्थ प्रॉब्लम होंगी गायब




