New Delhi, 28 सितंबर . स्वर कोकिला और India रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर देश के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Union Minister नितिन गडकरी, Union Minister शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने सुरों से भारतीय संगीत को नई पहचान देने वालीं, करोड़ों देशवासियों की सबसे पसंदीदा संगीतज्ञ, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं.”
अमित शाह ने आगे लिखा, “लता दीदी के सुरों में सहजता, स्थिरता और वह आत्मीयता थी, जो हर एक श्रोता को मंत्रमुग्ध कर जाती थी. उनसे जब भी मिलना हुआ, संगीत और कला संबंधी विषयों पर लम्बी बातचीत हुई. अनेक भाषाओं और बोलियों के संगीत को अपनी जादुई आवाज से समृद्ध बनाने वालीं लता दीदी अपनी गीतों के माध्यम से करोड़ों देशवासियों के मन में अनंतकाल तक बसी रहेंगी.”
Union Minister नितिन गडकरी ने भी लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने लिखा, ‘स्वर कोकिला India रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके योगदान को अप्रतिम बताया. उन्होंने लिखा, “लता दीदी ने अपने सुरों के माध्यम से भारतीय संगीत को विश्वपटल पर विशिष्ट पहचान दी. उनकी अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है. आपके मधुर गीत व दिव्य स्वर युगों-युगों तक हमारे हृदय में जीवंत रहेंगे.”
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर को ‘महान सुर साधिका’ और ‘स्वर सम्राज्ञी’ कहते हुए उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, “उनके दिव्य स्वर India की आत्मा की अभिव्यक्ति हैं. भक्ति से देशभक्ति तक, विरह से उत्सव तक हर भाव को उनके कंठ ने अमर कर दिया. आपकी वाणी हर भारतीय के हृदय में सदैव गुंजायमान रहेगी.”
–
डीसीएच/
You may also like
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले` नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
4 October 2025 Rashifal: इन जातकों पर रहेगी शनिदेव की विशेष कृपा, बनेंगे कई काम
भारत बनाम वेस्टइंडीज : शतकीय पारी के साथ विराट कोहली से आगे निकले केएल राहुल
गोयल और लॉरेंस वोंग ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर की चर्चा
सरकार ने पीएलआई योजना के लिए आवेदन की समय-सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई