अमृतसर, 16 सितंबर . पंजाब Government के नशा विरोधी अभियान को तेज करते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने Tuesday को कुख्यात नशा तस्कर मनदीप सिंह उर्फ काली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ग्वाल मंडी इलाके में स्थित उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को नगर निगम की टीम ने Police बल की मौजूदगी में गिरा दिया.
मनदीप सिंह लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय बताया जाता है. Police रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सात से अधिक First Information Report दर्ज हैं. इनमें नशीले पदार्थों की तस्करी, आपराधिक साजिश और जानलेवा हमले जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. Police ने बताया कि साल 2015 में 19 जनवरी को उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी फिलहाल फरार है और Police उसकी तलाश कर रही है. हालांकि, Police अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा.
कार्रवाई के दौरान Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के पैसों से खड़ी की गई कोई भी संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं का भविष्य नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह कार्रवाई सभी नशा तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचना नामुमकिन है.
Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे कहा कि ग्वाल मंडी में कुख्यात ड्रग तस्कर मनदीप कुमार उर्फ काली की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को ध्वस्त कर दिया और 200 किलो हेरोइन जब्त की. वह वर्षों से नशीले पदार्थों के धंधे में सक्रिय है और उस पर तस्करी और हिंसक अपराधों सहित कई एनडीपीएस और आईपीसी के मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल फरार है. ड्रग के पैसों से खरीदी गई संपत्तियां सुरक्षित नहीं रहेंगी और उन्होंने निवासियों से ड्रग गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने का आग्रह किया.
प्रशासन और Police ने आम लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करों की जानकारी गुप्त रूप से साझा करें. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी. प्रशासन का दावा है कि इस तरह की कार्रवाइयों से पंजाब को नशा मुक्त बनाने की लड़ाई और तेज होगी.
–
पीएसके
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले