रांची, 9 अक्टूबर . Jharkhand के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में अब गरीब और मेधावी छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की निःशुल्क कोचिंग शुरू की जाएगी. यह निर्णय Thursday को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित रिम्स शासी परिषद की बैठक में लिया गया.
बैठक में तय हुआ कि रिम्स के एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के टॉपर छात्र राज्य भर से चुने जाने वाले 30 गरीब मेधावी विद्यार्थियों को इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाएंगे. कक्षाएं सप्ताह में चार दिन चलेंगी. इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले एमबीबीएस टॉपर्स को प्रति घंटे 2,500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसे राज्य के गरीब और मेधावी छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा के दरवाजे खोलने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया.
रिम्स शासी परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टरों को अब प्रतिमाह 30,000 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह कदम एम्स मॉडल के अनुरूप उठाया गया है और इसका उद्देश्य इंटर्न डॉक्टरों को आर्थिक संबल देना तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है.
बैठक में लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार रिम्स में इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता यूपीआई के माध्यम से ऑन-द-स्पॉट दी जाएगी, ताकि अंतिम संस्कार में सहायता मिल सके. इसके अलावा एयर कंडीशंड मोक्ष वाहन के माध्यम से शव को राज्य के किसी भी हिस्से में निःशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना पर सालाना खर्च लगभग 7 करोड़ रुपए आएगा.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि Jharkhand देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इस तरह की मानवीय योजना लागू की है. उन्होंने कहा कि निःशुल्क कोचिंग और इंटर्न स्कॉलरशिप से राज्य के चिकित्सा शिक्षा ढांचे में सुधार होगा और राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को मेडिकल करियर में प्रोत्साहन मिलेगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय 'कन्वेंशन सेंटर' : देवेंद्र फडणवीस
दीपावली को लेकर इस बार ऊहापोह, जानिए कब मनाएं दीपावली
कौन हैं मारिया कोरिया? जिन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पछाड़ा
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
बिहार चुनाव: चिराग पासवान के तेवर ने NDA के लिए समीकरणों को पेंचीदा बनाया, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात