नई दिल्ली, 1 मई . दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मद्देनजर गुरुवार को जनरल गश्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने विशेष रूप से साउथ और साउथ-ईस्ट दिल्ली के इलाकों में सक्रियता दिखाई.
साउथ दिल्ली के साकेत मॉल के बाहर पिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग और सुरक्षा जांच की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. साउथ दिल्ली के व्यस्त साकेत मॉल के बाहर दिल्ली पुलिस ने पिकेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया. इस दौरान वाहनों की गहन चेकिंग की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई.
साकेत मॉल के बाहर पिकेट पर स्थानीय थाने के एसएचओ और एसीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस के इस अभियान का मकसद अपराधियों में डर पैदा करना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था. साउदर्न रेंज के जॉइंट सीपी संजय कुमार जैन ने साउथ और साउथ-ईस्ट जिलों में जनरल गश्त का जायजा लिया.
साउदर्न रेंज के जॉइंट सीपी संजय कुमार जैन ने समाचार एजेंसी को बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा समय-समय पर ‘जनरल गश्त’ का आयोजन किया जाता है. यह एक नियमित और महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है. जनरल गश्त के तहत हम सरप्राइज चेकिंग का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी उच्च अधिकारी फील्ड पर उतरते हैं. इस दौरान वाहन चेकिंग और अतिरिक्त फुट पेट्रोलिंग की जाती है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से अपराधियों के मन में डर पैदा हो और जनता में सुरक्षा की भावना बढ़े.
जैन ने आगे कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि दिल्ली पुलिस चौबीसों घंटे सतर्क और सक्रिय रहे. गश्त के दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाकों, जैसे मार्केट, सिनेमाघर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाती है. यह सुरक्षा प्रोटोकॉल रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. हमारा मकसद है कि दिल्ली की जनता को यह विश्वास हो कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥
वह क्या है जो पत्नी कभी पति को नहीं दे सकती? बंदे के जवाब ने लूट ली महफिल 〥
मुमताज़ ने शाहरुख़ ख़ान की माँ का किरदार निभाने से किया इनकार
बूझो तो जाने: कौन मां, कौन बेटी? एक है 45 की, दूसरी 4 की, क्या आप ने पहचाना? 〥