Next Story
Newszop

उत्तराखंड: सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण

Send Push

उत्तरकाशी, 9 अगस्त . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार Saturday को रक्षाबंधन के दिन सीधे ग्राउंड जीरो धराली पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया.

158 लोग Saturday को चिन्यालीसौड़ और 170 लोग मातली हेलीपैड पर पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए भेजा गया. धराली पहुंचते ही माहौल भावुक हो गया, जब चिकित्सा स्टाफ व महिलाओं ने स्वास्थ्य सचिव को राखी बांधकर अपना स्नेह और विश्वास जताया. डॉ. राजेश कुमार ने सभी को आश्वासन दिया, “स्वास्थ्य विभाग आपके साथ खड़ा है, जरूरत पड़ी तो चौबीसों घंटे यहां रहेंगे.”

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनके जज्बे की सराहना की. उन्होंने एसडीआरएफ जवानों के साथ दोपहर का भोजन किया और कहा कि कठिनतम परिस्थितियों में भी आपकी सेवा भावना अद्वितीय है.

धराली में घायल और बीमार लोगों से मिलकर स्वास्थ्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि सभी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत और निरंतर उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने भविष्य में इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना तैयार करने की घोषणा की, ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े.

धराली पहुंचने से पहले डॉ. आर. राजेश कुमार ने चिन्यालीसौड़ हेलीपैड और मातली स्थित आईटीबीपी राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां यात्रियों और आपदा प्रभावित लोगों से संवाद कर उनका हालचाल जाना. शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान शिविर में मौजूद महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उन्हें राखी बांधी. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि त्योहार पर अपने घर से दूर रहकर सेवा में जुटी हमारी टीम का यह समर्पण अविस्मरणीय है.

स्वास्थ्य विभाग ने चिन्यालीसौड़ से धराली तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में कई स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की है, जो लगातार 24 घंटे लोगों के स्वास्थ्य की जांच, उपचार और सहायता में जुटी हैं. जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सचिव ने आपदा में घायल मरीजों का हालचाल लिया और प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कमी न रहे.

इस मौके पर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी, प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल, नोडल अधिकारी चिन्याली डॉ. विनोद कुकरेती एवं नोडल अधिकारी मातली डॉ. बी.एस. पांगती मौजूद रहे.

डीकेपी/

The post उत्तराखंड: सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now