रांची, 28 अगस्त . झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन की तबीयत Thursday को अचानक बिगड़ गई. सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चिकित्सकों ने उनकी हालत को अभी स्थिर बताया है. Chief Minister हेमंत सोरेन स्वयं अस्पताल पहुंचे और मंत्री हसन का हालचाल लिया. उनके साथ मंत्री इरफान अंसारी, विधायक दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की, और संजय यादव सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे.
Chief Minister ने डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.
गौरतलब है कि मंत्री हफीजुल हसन की पिछले महीने 8 जुलाई को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह करीब 10 बजे हफीजुल हसन को सांस लेने में कठिनाई हुई. उन्हें अत्यधिक पसीना आ रहा था. इसके बाद उन्हें तुरंत पारस अस्पताल लाकर भर्ती किया गया.
डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है. उनका सीटी स्कैन किया गया है, जिसमें फेफड़ों में हल्का संक्रमण और निमोनिया जैसे लक्षण पाए गए हैं. अंसारी ने बताया कि हाल ही में हुए हार्ट ऑपरेशन को देखते हुए डॉक्टरों ने एहतियातन विशेष निगरानी में रखा है.
उन्होंने कहा, “स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. यह फूड एलर्जी और फेफड़ों में इंफेक्शन से जुड़ा मामला है. घबराने की कोई बात नहीं है, मंत्री जी खतरे से बाहर हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.” अस्पताल परिसर में हफीजुल हसन के समर्थक और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं. सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
–
एसएनसी/केआर
You may also like
बिहार रैली में प्रधानमंत्री मोदी के कथित अपमान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बाढ़ का असर: घाटों के बजाय छतों पर हो रहा है शवदाह, 100 लोगों ने छोड़ा घर
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी`
ट्रंप के टैरिफ़ से भारत में इस सेक्टर से जुड़े 25 लाख लोगों पर पड़ सकता है बुरा असर
गिल या सूर्या नहीं, सेहवाग ने बताए इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो एशिया कप 2025 में हो सकते हैं मैच विनर