New Delhi, 10 अक्टूबर . पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी की India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात को लेकर से खास बातचीत की. उन्होंने इस यात्रा का असर India की विदेश नीति और पड़ोसी देशों (विशेषकर Pakistan और चीन) के साथ संबंधों पर कैसा होगा, इस पर भी अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा, “हमें तालिबान का विदेश मंत्री कहने के बजाय अफगानिस्तान का विदेश मंत्री कहना चाहिए, क्योंकि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अफगानिस्तान और India के बहुत पुराने संबंध रहे हैं. चाहे किसी की भी Government रही हो, India ही एक ऐसा देश है, जिसने अफगानिस्तान के रिकंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट के लिए और उनके कैप्सूल बिल्डिंग के लिए सबसे बड़ा योगदान दिया. जब अफगानिस्तान अमेरिका के कंट्रोल में था, उस वक्त भी India ने लगभग 3 मिलियन डॉलर की सहायता दी थी, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट वहां पर दिए थे. अफगान के लोग अच्छे तरीके से इस बात को देखते हैं, पहचानते हैं और समझते हैं. जब वहां पर सत्ता परिवर्तन हुआ था, तब भी वहां के लोगों ने भारतीयों से कहा था कि आपको जाने की जरूरत नहीं है.”
उन्होंने कहा कि फैक्टर रिकॉग्निशन तो सभी ने किया है. आप इंगेजमेंट कर रहे हैं, जो भी गवर्नमेंट वहां पर पावर में है, उसके साथ बातचीत कर रहे हैं, उसके साथ काम करते हैं, लेकिन फॉर्मल रिकॉग्निशन में थोड़ा टाइम लगेगा.
उन्होंने बताया, “रीजनल स्टेबिलिटी बहुत जरूरी है. इसमें अफगानिस्तान का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है. India को हमेशा से यही चिंता रही है, क्योंकि Pakistan में जो स्थिति है, उसने पहले भी अफगानिस्तान का इस्तेमाल India के खिलाफ किया है और दोबारा भी करने की कोशिश कर सकता है. हमने देखा है कि अफगानिस्तान और Pakistan के बीच में ही तनातनी बढ़ी हुई है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने यह बात कही है कि India के खिलाफ किसी भी तरीके की टेरेरिस्ट एक्टिविटी उनकी मिट्टी से नहीं होगी. यह एक बहुत बड़ा भरोसा दिया गया है और यह India का एक बहुत बड़ा कंसर्न भी था.”
उन्होंने कहा कि अभी हमारे साथ की बात नहीं है. उन्होंने पहले ही इस बात के लिए कह दिया है कि उनकी जमीन पर किसी भी तरीके का आतंकवाद नहीं पनपने दिया जाएगा. जब आए हैं तो उन्होंने सबसे पहले ही यही बात कही है कि वह अपनी जमीन से India के खिलाफ आतंकवाद को नहीं पनपने देंगे और यह पहली बार नहीं कहा है. पहलगाम में जब टेरर अटैक हुआ था, तो सबसे पहले उसकी निंदा करने वाला अफगानिस्तान ही था.
India में अमेरिकी दूतावास ने Pakistan को मिसाइल बिक्री से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है. इस पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कई बार इस रिपोर्ट को बताना बहुत मुश्किल हो जाता है कि सच क्या है क्योंकि इतनी तेजी से न्यूज फैलती है, लेकिन जो व्हाइट हाउस से या कहीं से न्यूज आई है, Pakistan को इस तरीके की मिसाइल बेच रहे हैं. अगर वह नहीं बेच रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है, जैसा उनकी एंबेसी ने कहा है. मैं नहीं समझता हूं कि India को इससे सतर्क रहना चाहिए.
–
केके/एबीएम
You may also like
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है