कोलकाता, 3 नवंबर . पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का कार्य वास्तव में सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से सभी अनियमितताओं और अशुद्धियों को दूर करने का जो कार्य चुनाव आयोग ने किया है, उसके लिए आयोग को बधाई. हम आग्रह करते हैं कि चुनाव आयोग इस कार्य को सही ढंग से करे और इसे अंत तक पूरा करे.
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से गंदगी को दूर किया जाना चाहिए. अब यही काम चुनाव आयोग कर रहा है. इसलिए चुनाव आयोग को हम सैल्यूट करते हैं. हमारी मांग है कि चुनाव आयोग एसआईआर सही ढंग से करे. उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा विदेशी वोटरों के नाम शामिल हैं. इसलिए वोटर लिस्ट से विदेशी लोगों के नाम निकलने चाहिए.
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं.
इससे पहले से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होगा. बंगाल की मतदाता सूची में शामिल घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे.
टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग पर पश्चिम बंगाल के कई मतदान केंद्रों की मतदाता सूचियां गलत जगह रखने का आरोप लगाने पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी द्वारा दिखाई गई ये सभी मतदाता सूचियां झूठी और मनगढ़ंत हैं.
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप जीत पर खुशी जताई और बधाई दी.
बता दें कि दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों को एसआईआर के अंदर कवर किया जाएगा. दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, Rajasthan , पुडुचेरी, Madhya Pradesh, लक्षद्वीप, केरल, Gujarat, गोवा, और छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार में एसआईआर प्रस्तावित है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

5 नवंबर 2025 धनु राशिफल : दिन रहेगा उत्तम, लव लाइफ में आएगी खुशियां




