देहरादून, 9 नवंबर . उत्तराखंड के रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में Sunday को Prime Minister Narendra Modi का हर अंदाज पहाड़ीपन से घुला-मिला दिखा. उन्होंने गढ़वाली-कुमाऊंनी के कई-कई वाक्य बोले. वो भी कई बार. अक्सर Prime Minister उत्तराखंड के कार्यक्रमों में पहाड़ी बोली-भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, मगर Sunday के भाषण में उन्होंने जितनी गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली, उतनी कभी नहीं बोली थी. ये ही वजह रही, कि उत्तराखंड ने Prime Minister मोदी के साथ इस बार और भी गहरा कनेक्ट महसूस किया.
Prime Minister मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाषण की शुरुआत की और कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भै-बन्धों, दीदी–भुल्यों, दाना-सयाणों. आप सबू कैं, म्यर नमस्कार, पैलाग, सेवा सौंधी.
अपने भाषण के बीच में Prime Minister ने जब फिर से गढ़वाली में बोलना शुरू किया, तो इसने लोगों को और रोमांचित कर दिया.
Prime Minister मोदी ने कहा कि पैली पहाडू कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै. अब वखि बटि नई बाट खुलण लग ली. उन्होंने अपने भाषण में पहाड़ के लोक पर्वों, लोक परंपराओं और महत्वपूर्ण आयोजनों को भी शामिल किया. इस क्रम में उन्होंने हरेला, फुलदेई, भिटोली, नंदादेवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले से लेकर दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल तक का जिक्र किया.
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर Sunday को एफआरआई में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में Prime Minister मोदी शामिल हुए. यहां उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया. इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रजत जयंती समारोह में प्रदेश को 8,260 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 9 नवंबर का ये दिन एक लंबी तपस्या का फल है. आज का दिन हम सभी को गर्व का अहसास करा रहा है. उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने वर्षों तक जो सपना देखा था, वो अटल जी की Government में 25 साल पहले पूरा हुआ था और अब बीते 25 वर्षों की यात्रा के बाद, आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर है, उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है, जिसने इस खूबसूरत राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया था. जिन्हें पहाड़ से प्यार है, जिन्हें उत्तराखंड की संस्कृति, यहां की प्राकृतिक सुंदरता, देवभूमि के लोगों से लगाव है, उनका मन आज प्रफुल्लित है, वो आनंदित हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि डबल इंजन की भाजपा Government उत्तराखंड के सामर्थ्य को नई ऊंचाई देने में जुटी है. मैं आप सभी को उत्तराखंड की रजत जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं इस अवसर पर उत्तराखंड के उन बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपना जीवन न्योछावर कर दिया. मैं उस वक्त के सभी आंदोलनकारियों का भी वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
–
एसके/एबीएम
You may also like

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे पहला टेस्ट... इस खिलाड़ी पर फटेगा बिल, प्लेइंग 11 को लेकर बहुत कुछ हुआ साफ

Delhi News: द्वारका में कार और बाइक की भीषण टक्कर, 3 साल के बच्चे को कुचला; पिता के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

अभिषेक बजाज के एविक्ट होते ही सपोर्ट में उतरे फैंस, प्रणीत मोरे और मेकर्स पर भड़के यूजर्स, कहा- ये गलत है

निल बट्टेˈ सन्नाटा हो चुकी है आँखों की रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय﹒

विश्व कप जीतने के एहसास को महसूस नहीं कर पा रहे थे: स्नेह राणा




